Noida Rains: बारिश के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जलभराव, जाम से आफत; घरों में घुसा पानी
नोएडा शहर में बुधवार शाम को हुई तेज बारिश के बाद लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। इसके साथ ही बिजली आपूर्ति भी चरमरा गई है। चार से पांच किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को घंटों का वक्त लग गया। वहीं सेक्टरों में भूतल वाले घरों में पानी घुस गया तो सोसायटियों के बेसमेंट डूब गए।
जागरण संवाददाता, नोएडा। बुधवार शाम तेज बारिश से हुए जलभराव और जाम ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ के तमाम क्षेत्रों में सड़कों पर जलभराव के कारण देर रात तक लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। नोएडा में वाहनों के पहिये थम गए। चार से पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में वाहन चालकों को घंटों लग गए।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बुधवार शाम से रात तक 130 एमएम बारिश हुई। इसकी वजह से सड़कें तालाब बन गईं। नोएडा में एनएच-9, सेक्टर-14 चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईओवर, सेक्टर 95 दलित प्रेरणा स्थल, महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर-57 लेबर चौक, सेक्टर-66 मामूरा, सेक्टर 62 मॉडल टाउन, सेक्टर 37, सेक्टर-18 जीआइपी अंडरपास, सेक्टर-37 के आसपास भी लोग घंटों जाम से जूझते रहे।
गाजियाबाद की सड़कों पर भरा पानी
गाजियाबाद में कुछ घंटे की बारिश में ही शहर के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए। बारिश के कारण एनएच-9 बम्हेटा अंडरपास, राहुल विहार अंडरपास, आइपीईएम कालेज अंडरपास समेत लालकुआं दिल्ली मेरठ रोड, विजयनगर, प्रताप विहार समेत कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। हापुड़ में बारिश से शहर की कई कॉलोनियों में दो फीट तक पानी भर गाया।सेक्टरों में घरों में घुसा पानी, सोसायटियों में बेसमेंट डूबे
शहर में बुधवार शाम को हुई बारिश के बाद शहर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह चरमरा गया है। सेक्टरों में भूतल वाले घरों में पानी घुस गया तो सोसायटियों के बेसमेंट डूब गए। पूरा शहर जलमग्न हो गया।
सीवर लाइन उफान मारने लगी। सड़कों पर भारी जलभराव हो गया। पानी जमा होने से कार्यालय से निकले लोग घंटों जाम में फंस गए। शाम छह-सात बजे के निकले लोग देर को घर पहुंचे।
गांवों में तो ज्यादातर घर पानी से लबालब हो गए। सेक्टर-34 में धवलगिरी, उदयगिरी समेत अन्य सोसायटी पानी में डूब गई। सेक्टर-11, सेक्टर-22, सेक्टर-71 शिव शक्ति अपार्टमेंट, सेक्टर-53 कंचनजंघा अपार्टमेंट, सेक्टर-55 समेत अन्य सेक्टरों में भारी जलभराव रहा। हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दिया।
इसने नोएडा प्राधिकरण के ड्रेनज सिस्टम की भी पोल खोल दी। प्राधिकरण ने मानसून से पहले नालों की सफाई दावा किया था, लेकिन बारिश में सारे दावे धुल गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।