Move to Jagran APP

कौन है गैंगस्टर सुंदर भाटी? हाल ही में मिली जमानत; CM योगी के टॉप-65 माफियाओं की लिस्ट में है नाम

कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी को जमानत मिलने के बाद नोएड पुलिस ने की नींद उड़ी हुई है। गैंगस्टर हाल ही में सोनभद्र जेल से जमानत पर बाहर आ गया है। उसके जमानत पर छूटने से पुलिस और आम जनमानस में कई सवाल उठ रहे हैं। 60 से ज्यादा मुकदमे होने के बाद भी सुंदर भाटी और उसके भतीजे अनिल भाटी को जमानत कैसे मिल गई?

By Munish Kumar Sharma Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 29 Oct 2024 11:36 AM (IST)
Hero Image
कुख्यात गैंगस्टर सुदर भाटी को सोनभद्र जेल से जमानत मिली। फाइल फोटो- जागरण आर्काइव
मुनीश शर्मा, नोएडा। कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी सोनभद्र जेल से बाहर आकर खुली हवा में सांस ले रहा है। इससे खाकी, धुर विरोधी गुट की पेशानी पर बल है तो आमजन के जहन में भी बड़े अपराध होने जैसी संभावना समेत कई सवाल हैं।

चाचा भतीजे की रिहाई, पुलिस के लिए चुनौती

60 से ज्यादा मुकदमे होने के बाद भी गैंगस्टर सुंदर भाटी और उसके भतीजे अनिल भाटी का एकाएक जमानत से बाहर आना सभी के लिए यक्ष प्रश्न बना हुआ है। वहीं जानकार इसे पुलिस की कमजोर पैरवी और कुख्यात की चाल सटीक बैठना मानकर चल रहे हैं।

चर्चा है कि एक नेता का भी सहयोग मिला है। हालांकि जमानत मिलने के पीछे पारिवारिक शादी होने जैसा आधार है लेकिन जमानत की जगह पर पैरोल जैसा विकल्प हो सकता था।

ये भी पढ़ें-

सुंदर भाटी का लॉरेंस बिश्नोई से कनेक्शन! जेल से बाहर आने पर टेंशन में पुलिस; ठेकेदार से कैसे बन गया गैंगस्टर?

कुख्यात अपराधी नहीं आएं बाहर, पुलिस करे अपील

पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने सुंदर भाटी और उसके भतीजे की जमानत को लेकर कहा कि किसी अपराधी की जमानत होना और पैरोल दिया जाना आदि पक्ष न्यायिक प्रक्रिया है। हालांकि कुख्यात अपराधियों को जमानत नहीं मिलनी चाहिए। अगर किसी परिस्थिति में जमानत मिल जाती है तो पुलिस को अपील करनी चाहिए। इसके लिए बेहतर से बेहतर पैरवी होनी चाहिए। जिससे कुख्यात अपराधी खुले में नहीं आ पाएं।

यूपी सीएम की 65 माफियाओं की लिस्ट में शामिल

पुलिस के मुताबिक, कुख्यात गैंगेस्टर सुंदर भाटी यूपी सीएम के 65 माफियाओं की सूची में शामिल है। गौतमबुद्ध कमिश्नरेट से सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज आसे, अनिल दुजाना का नाम शामिल है। हालांकि वर्ष 2022 में अनिल दुजाना गाजियाबाद में मुठभेड़ में मारा जा चुका है। वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर से छह माफिया हैं।

सुंदर भाटी का आपराधिक रिकॉर्ड

  • 65 यूपी माफिया में शामिल
  • कुल 60 मुकदमे हैं दर्ज
  • 18 मुकदमे एनसीआर में
  • 10 साल बाद जेल से आया बाहर

पहले भी शादी समारोह हो चुके हैं 'लाल'

नवंबर 2011 में साहिबाबाद थाना क्षेत्र के एक मैरिज होम सुंदर भाटी के भांजी की शादी के दौरान अनिल दुजाना ने एके 47 से हमला किया था। वर्ष 2015 में शादी समरोह में ही स्क्रैप व सरिया के कारोबार से जुड़े हरेंद्र नागर और गनर की हत्या सुंदर करवा चुका है।

शादी समारोह में सुंदर भाटी के शामिल होने से गैंगस्टर की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। लोगों ने शादी के नाम पर जमानत मिलने पर ही सवालिया निशान लगा दिए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।