कौन हैं जेवर के प्रवीण कुमार? CM योगी ने बुलाया लखनऊ, विधायक धीरेंद्र सिंह को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Noida News ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने जेवर के रहने वाले प्रवीण कुमार से मुलाकात की। प्रवीण पेरिस पैरालिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता हैं। सीएम ने उनके माता-पिता से भी मुलाकात की। प्रवीण ने पेरिस से लाई टीशर्ट मुख्यमंत्री योगी और जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह को तोहफे के रूप में दी। जिसके बाद मुख्यमंभी ने उन्हें लखनऊ आमंत्रित किया।
बृजेश सिंह तालान, नोएडा। एक्सपो मार्ट में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने पेरिस पैरालिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता व अर्जुन अवॉर्डी प्रवीण कुमार व उनके माता-पिता व गुरु से मुलाकात कर बधाई दी। प्रवीण कुमार ने पेरिस से लाई टीशर्ट मुख्यमंत्री व जेवर विधायक को भेंट की।
मुख्यमंत्री ने उनके माता-पिता को नमन करते हुए कहा कि माता-पिता की अच्छी परवरिश से ही बच्चों में संस्कार व सफलता पाने का हौसला मजबूत होता है। जेवर के गांव गोविंदगढ़ के अमरपाल सिंह व पूर्व प्रधान मुकेश ने बताया कि मंगलवार देर शाम उन्हें विधायक धीरेंद्र सिंह ने फोन कर बुधवार को मुख्यमंत्री से भेंट की सूचना दी।
बुधवार सुबह प्रवीण कुमार, उनके कोच सतपाल सिंह, गुरुभाई अर्जुन अवार्डी अंकुर धामा, पिता अमरपाल सिंह, माता निर्दोष देवी, भाई सचिन तथा गांव के पूर्व प्रधान मुकेश मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। बधाई देने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रवीण कुमार को लखनऊ आमंत्रित किया और इसकी जिम्मेदारी विधायक धीरेंद्र सिंह को सौंपी।
प्रवीण के गांव आने के कार्यक्रम में बदलाव
स्वर्ण पदक जीतने के बाद गांव में प्रवीण कुमार के स्वागत के लिए ग्रामीणों व स्वजन द्वारा 17 सितंबर का कार्यक्रम तय किया गया था। पिता अमरपाल सिंह ने बताया कि गांव में आयोजित होने वाले स्वागत कार्यक्रम में बदलाव किया गया है, अब प्रवीण का स्वागत 15 सितंबर को किया जाएगा।
बुधवार से ही घर में अखंड रामायण पाठ सअर्थ की शुरूआत की गई है, जिसका समापन रविवार सुबह होगा। उसके बाद गांव में प्रवीण कुमार व उनके कोच सतपाल सिंह का स्वागत किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।