Move to Jagran APP

AC Blast: एनसीआर में भीषण गर्मी में क्यों फट रहे एसी? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां; ऐसे बड़े नुकसान से बचें

गर्मी के दिनों में एनसीआर में अधिकतम तापमान रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। ऐसे में घरों में एसी का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। एसी के इस्तेमाल को लेकर आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही करना आपके परिवार को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। एसी की समय पर सर्विस कराएं। साथ ही घरों में अधिक लोड वाले उपकरण एक साथ न चलाएं।

By Abhishek Tiwari Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 06 Jun 2024 10:27 AM (IST)
Hero Image
AC Blast: एनसीआर में भीषण गर्मी में क्यों फट रहे एसी? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां

डिजिटल डेस्क, नोएडा/गाजियाबाद। नोएडा, गाजियाबाद में पड़ रही प्रचंड गर्मी से एसी का इस्तेमाल बढ़ गया है। सही तरीके से रखरखाव न करने से एसी में आग लगने और कंप्रेसर फटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

ऐसे में आपको एसी के उपयोग से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी को लेकर बेहद सतर्क रहना चाहिए। इससे आप बड़े नुकसान से बच सकते हैं। 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच एसी का तापमान रखना सबसे आदर्श स्थिति मानी जाती है।

क्यों होता है एसी में ब्लास्ट?

वोल्टेज फ्लक्चुएशन के साथ वोल्टेज कम होने पर कंप्रेसर पर अधिक दबाव पड़ता है। जिस कारण कंप्रेसर के साथ अन्य उपकरण पर अधिक दबाव पड़ने पर वह जरूरत से अधिक गर्म हो जाते हैं, जिससे आग लगने की संभावना बढ़ती है।

एसी के कंडेसर और इसके बाहर हवा निकलने वाले स्थान पर अवरोध होने पर एसी की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती और ऐसी स्थिति में ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।

बरतें ये सावधानियां

  • गर्मी में एसी, कूलर आदि की समय पर सर्विस कराएं
  • लगातार विद्युत उपकरण को न चलाएं, बीच-बीच में बंद कर दें
  • एसी का तापमान कम से कम 24 डिग्री या उससे अधिक ही रखें।
  • लगातार एसी चलने से ओवरहीट होगा और फुंकने की संभावना रहेगी।
  • किसी भी उपकरण को रिमोर्ट से बंद करने के साथ एमसीबी व स्विच से भी बंद करें।
  • घर में अच्छी गुणवत्ता और आइएसआइ मार्का के तार ही लगवाएं।
  • तारों के जोड़ को कस के बांधे।

ये भी पढ़ें-

कब-कब एसी में लगी आग?

नोएडा, गाजियाबाद से हाल ही में तीन ऐसी घटनाएं आई हैं जहां एसी फटने से घर में आग लग गई। सबसे पहली घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शक्ति खंड दो में हुई थी। जहां एक तीन मंजिला मकान के दूसरे तल पर स्थित फ्लैट में एसी फटने से आग लगी थी।

इसके बाद नोएडा के सेक्टर-100 लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में बीते बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण एसी फटने से 10वें तल पर एक फ्लैट में आग लग गई थी। आधे घंटे के अंदर सोसायटी के गार्डों और मेंटेनेंस कंपनी की कर्मचारियों ने सोसायटी के फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया था।

वहीं, आज यानी 6 जून को इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर एक में एसी फटने से दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर घर में मौजूद लोग सहम गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इन तीनों आग की घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई है।

नोएडा की सोसायटी में इस वर्ष आग लगने की प्रमुख घटनाएं

  • 5 मार्च को सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन में के फ्लैट में एसी में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी।
  • 7 मार्च को ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी-2 सोसायटी के फ्लैट में आग लगने से सामान जलकर राख हो गया था।
  • 11 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक इको विलेज सोसायटी के फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी।
  • 23 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा की देविका गोल्ड होम सोसायटी के फ्लैट में मंदिर में रखे दीये से आग लग गई थी।
  • 25 मई को सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड के आवासीय टावर में आठवें तल पर एक फ्लैट में एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।