फीस के लिए पैसे मांगे तो पति ने पत्नी और 2 बच्चों को घर से निकाला, की मारपीट Noida News
बच्चों की फीस के लिए महिला ने पति से 20 हजार रुपये मांगे तो पति ने मारपीट कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Fri, 18 Oct 2019 09:09 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। दादरी कोतवाली क्षेत्र के मायचा गांव में पत्नी ने पति से बच्चों की फीस जमा करने के लिए पैसे मांगे। इस बात से नाराज पति ने पत्नी व बच्चों को मार पीटकर घर से निकाल दिया। पीडि़त महिला ने बच्चों के साथ्र रिश्तेदार के घर रात बिताई। शुक्रवार को पीडि़ता ने मायके वालों को मामले की जानकारी दी। शुक्रवार को पीडि़ता ने दादरी कोतवाली में पति समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के लुक्सर गांव की रहने वाली एक महिला की शादी 2009 में दादरी क्षेत्र के मायचा गांव में हुई थी। महिला के एक बेटा व बेटी हैं। आरोप है कि महिला ने बृहस्पतिवार को अपने पति से बेटी व बेटे की फीस जमा करने के लिए पति से 20 हजार रुपये मांगे थे।दहेज मांगने का लगाया आरोप
इसी बात से नाराज पति ने पत्नी व दोनों बच्चों से मारपीट कर तीनों को घर से निकाल दिया। महिला ने दोनों बच्चों के साथ एक रिश्तेदार के घर रात बिताई। शुक्रवार सुबह फोन कर महिला ने अपने भाई को फोन पर घटना की जानकारी दी। महिला का आरोप है कि आरोपित पति व ससुराल वाले दहेज में कार व नगदी की मांग को लेकर आए दिन मारपीट करते हैं।
आरोप है कि कई बार पंचायत कर मामला शांत किया गया, लेकिन पति व ससुराल वाले अपनी हरकत से बाज नहीं आते। शुक्रवार को महिला ने पति, सास ससुर व देवर के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। दादरी कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। आरोपित पक्ष ने अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।