Noida: सूटकेस में मिला महिला का अधजला शव, 8 माह गुजरने के बाद भी पहचान नहीं; 117 थानों की पुलिस फेल
ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जगनपुर गांव में करीब एक वर्ष पहले पिछले साल अगस्त 2023 में मिले महिला के शव की पहचान के लिए पुलिस ने एक साल में 117 थानों की पुलिस से संपर्क किया लेकिन नतीजा शून्य रहा है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। यमुना व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे पड़ने वाले दिल्ली हरियाणा व उत्तर प्रदेश के एक भी थाना ऐसा नहीं था
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जगनपुर गांव में करीब एक वर्ष पहले पिछले साल अगस्त 2023 में मिले महिला के शव की पहचान के लिए पुलिस ने एक साल में 117 थानों की पुलिस से संपर्क किया, लेकिन नतीजा शून्य रहा है। शव की पहचान नहीं हो पाई है।
यमुना व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे पड़ने वाले दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के एक भी थाना ऐसा नहीं था, जहां पुलिस ने शव की पहचान करने के लिए संपर्क न किया हो। एक वर्ष बाद भी शव की पहचान नहीं होने से कातिल फरार है।
हत्या करने के बाद शव को ऐसे रास्ते से लाया गया जिस पर सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। ऐसे में आशंका है कि कातिल को रूट का पूरा पता था। जहां शव मिला था, उसी के समीप पुलिस को एक सूटकेस मिला था जिससे यह पुष्टि हुई थी कि शव को सूटकेस में लाया गया।
अधजली मिली थी लाश
दरअसल, पिछले वर्ष अगस्त के महीने में महिला का शव अधजली हुई अवस्था में मिला था। आशंका है कि पहचान मिटाने के मकसद से महिला को जलाया गया, लेकिन शव पूरी तरह से नहीं जल पाया था। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही इंटरनेट मीडिया की भी मदद ली, लेकिन पहचान नहीं हुई।
117 थानों से पुलिस ने किया संपर्क
एक साल तक पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश करती रही। 117 थानों की पुलिस से एक साल में संपर्क किया गया। हालांकि शुरूआती जांच में पता चला था कि महिला शादीशुदा है, उसने पैर में पायल व बिछिया पहनी हुई थी। बाद में जांच इस ओर भी घूमी कि कातिल ने पुलिस को गुमराह करने के लिए शायद ऐसा किया हो।
फिलहाल एक साल बाद भी महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है। कातिल इतना शातिर था कि वह घटनास्थल पर मोबाइल नहीं लेकर आया था।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि हमारा प्रयास अभी भी जारी है कि किसी तरह शव की पहचान हो। इसके लिए विभिन्न स्रोत का सहारा लिया जा रहा है। इस मामले की जांच अभी जारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।