Noida: इंडिया एक्सपो मार्ट और एक्सप्रेस-वे पर आज रहेगा रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट परिसर में विश्व डेरी समिति के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए 12 सितंबर को नोएडा आ रहे हैं। पीएम की सुरक्षा को लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन के दिशा निर्देश जारी कर दिया है।
By Umesh KumarEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 07:33 AM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट परिसर में विश्व डेरी समिति के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए आज यानी 12 सितंबर को नोएडा आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शहर आगमन के चलते यातायात पुलिस की ओर से एक्सपो मार्ट और नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रूट डायवर्जन संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सोमवार को इंडिया एक्सपो मार्ट के पास के पास आमजन, वीवीआइपी वाहन पार्किंग और रूट डायवर्जन का पालन कराने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिस बल लगाया गया है। सिर्फ इमरजेंसी वाहनों पर डायवर्जन लागू नहीं होगा। ऐसे वाहनों को सकुशल पास कराया जाएगा।
डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि सप्ताह का पहला दिन होने के साथ सोमवार को शहर में प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआइपी का आगमन होगा। लोग वाहनों के साथ घरों से बाहर निकलते समय रूट डायवर्जन का ध्यान रखें। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करें।
शहर में मौजूद रहेंगे पीएम और सीएम
रूट डायवर्जन के संबंध में गूगल मैप पर भी सुबह से जानकारी साझा की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्सपो मार्ट के बाद सेक्टर-82 स्थित नए बने बस अड्डे और सेक्टर-94 स्थित आइटीएमएस का निरीक्षण करेंगे। वह ग्रेटर नोएडा से एक्सप्रेस-वे के माध्यम से नोएडा पहुंचेंगे। जिस दौरान मुख्यमंत्री मार्ग से गुजरेंगे वहां का यातायात दस मिनट रोककर चलाया जाएगा।
चिल्ला रेड लाइट/डीएनडी से एक्सपो मार्ट की ओर जाने वाला यातायात
- गोलचक्कर चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर से जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, सेक्टर-37 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
- डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से स्टेडियम, सेक्टर-18, सेक्टर-37 की ओर जा सकेगा।
- गोल चक्कर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गोल चक्कर चौक से रजनीगंधा चौक से सेक्टर-18, सेक्टर-37 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
- एलिवेटेड मार्ग से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाना वाला यातायात सेक्टर-37 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
- सेक्टर-37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-44 गोलचक्कर से सर्विस रोड से अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
- सर्विस रोड से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जाएगा।
- जीरो प्वाइंट से परी चौक की ओर जाने वाला यातायात जीरो प्वाइंट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर पंचशील अंडरपास से एनएसईजेड होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
कार्यक्रम स्थल से चिल्ला रेड लाइट/डीएनडी से दिल्ली जाने वाला यातायात
- परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाला यातायात अल्फा कामर्शियल गोलचक्कर/पी-3 गोलचक्कर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- आगरा से नोएडा की ओर आने वाला यातायात परीचौक/अल्फा कामर्शियल गोलचक्कर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- सेक्टर-37 से डीएनडी/चिल्ला की ओर आने वाला यातायात सेक्टर-37 से सेक्टर-18, रजनीगंधा चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- कालिंदी से चिल्ला/डीएनडी की ओर आने वाला यातायात सेक्टर-37 से सेक्टर-18, रजनीगंधा चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- एलिवेटेड मार्ग से चिल्ला/डीएनडी की ओर आने वाला यातायात सेक्टर-18, रजनीगंधा चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जायेगा।
- रजनीगंधा से डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से गोलचक्कर चौक होते हुए चिल्ला, न्यू अशोक नगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- डीएनडी से चिल्ला की ओर आने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से गोलचक्कर चौक होते हुए न्यू अशोक नगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- गोलचक्कर से चिल्ला की और आने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से न्यू अशोक नगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था
- सभी वाहनों की पार्किंग बड़ा गोलचक्कर के अंदर खुले मैदान में होगी।
- एक्सपो मार्ट गेट नंबर-3 के अंदर बाहर से आने वाले डेलिगेशन के वाहनों को पार्क कराया जाएगा।
- एक्सपो मार्ट बाउंड्री के किनारे एवं चारों ओर मुख्य मार्ग पर किसी भी वाहन की पार्किंग नहीं होगी।