Yamuna Expressway News: यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर करना हुआ महंगा, बढ़ी टोल दरें आज से लागू
Yamuna Expressway News यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर आज यानी गुरुवार से सफर करने वाले वाहन चालकों को अधिक टोल टैक्स भरना होगा। नई दरों में अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए प्रति किमी दस पैसे से लेकर एक रुपये 55 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2022 08:13 AM (IST)
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर बुधवार रात 12 बजे से नई टोल दरें लागू हो गईं। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने 24 अगस्त को हुई बोर्ड बैठक में टोल बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए प्रति किमी दस पैसे से लेकर एक रुपये 55 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
ग्रेटर नोएडा से आगरा के लिए अब लिया जाएगा 430 रुपये टोल
टोल प्लाजा पर अंकित दरों के बोर्ड को अभी नहीं बदला गया है। नई टोल दरों के अनुसार, ग्रेटर नोएडा से आगरा जाने वाले कार चालकों से पहले 415 रुपये टोल वसूला जाता था, अब इसमें 15 रुपये बढ़ोतरी हो गई है। ग्रेटर नोएडा से आगरा के लिए कार से अब 430 रुपये टोल शुल्क लिया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा से मथुरा के लिए 285 रुपये
मथुरा के लिए 285 रुपये व अलीगढ़ के लिए 125 रुपये टोल शुल्क लगेगा। ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट से जेवर इंटरचेंज की दूरी 36 किमी है। दस पैसे प्रति किमी के हिसाब से यहां टोल दरों में 3.6 रुपये की बढ़ोतरी होनी थी, लेकिन 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।टोल दर रुपये प्रति किमी में-
वाहन श्रेणी वर्तमान दर नई दर
दो पहिया, ट्रैक्टर, तिपहिया 1.25 यथावत
कार, जीप, हल्के वाहन 2.50 2.60 हल्के व्यावसायिक वाहन 3.90 4.15बस ट्रक 7.90 8.45तीन से 6 पहिया वाहन 12.05 12.90
7 या उससे अधिक पहिये के वाहन 15.55 16.60
एक्सप्रेस-वे पर फास्टैग से टोल वसूली की व्यवस्था है लागू
जेवर टोल प्लाजा प्रबंधक जेके शर्मा ने बताया कि यमुना प्राधिकरण से टोल दरों में बढ़ोतरी का पत्र मिलने के बाद इसे सिस्टम में अपडेट कराया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे पर फास्टैग से टोल वसूली की व्यवस्था है। सिस्टम अपडेट होते ही नई टोल दर से शुल्क कटने लगेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।