YEIDA Housing Scheme 2024: ग्रेटर नोएडा में 4 दिन में धड़ाधड़ बिके 300 फ्लैट, जल्दी कराएं अपना रजिस्ट्रेशन
अगर आप ग्रेटर नोएडा में अपना आशियाना खरीदने की सोच रहे हैं तो यमुना प्राधिकरण आपको सुनहरा मौका दे रहा है। यमुना प्राधिकरण की निर्मित भवन योजना में चार दिन में 300 फ्लैट बिक चुके हैं। 99.86 वर्गमीटर श्रेणी में खरीदारों ने सबसे अधिक उत्साह दिखाया और बुकिंग शुरू होने के चार दिन में ही सभी 250 फ्लैट खरीद लिए। जानिए पूरी डिटेल।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की निर्मित भवन योजना में चार दिन में 300 फ्लैट की बिक्री हो चुकी है।
99.86 वर्गमीटर श्रेणी में खरीदारों से सबसे अधिक उत्साह दिखाया और बुकिंग शुरू होने के चार दिन में ही सभी 250 फ्लैट खरीद लिए। हालांकि अन्य दो श्रेणी 29.76 वर्गमीटर व 54.75 वर्गमीटर में कुल मिलाकर 50 फ्लैट की ही बिक्री हुई है।
'पहले आओ, पहले पाओ' तहत है योजना
यमुना प्राधिकरण ने 19 सितंबर को 1239 फ्लैट की योजना निकाली थी। इसमें बुकिंग के लिए 31 मार्च 2025 तक का समय है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निकाली गई इस योजना में खरीदारों ने खासा उत्साह दिखाया है।खरीदारों को दस प्रतिशत पंजीकरण राशि, बीस प्रतिशत आवंटन राशि व शेष 70 प्रतिशत राशि दस समान किस्त में भुगतान करनी है।यहां पढ़ें फुल डिटेल
YEIDA Flats Scheme: ग्रेटर नोएडा में खरीदें पसंदीदा फ्लैट, जानिए- 2BHK की कीमत और बुकिंग की अंतिम तारीख
YEIDA Plot Scheme: नई प्लॉट स्कीम निकालेगी यमुना अथॉरिटी, किसानों से जमीन खरीदने का प्लान तैयार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।