Move to Jagran APP

YEIDA Plot Scheme 2022: यमुना एक्प्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण जल्द रहा है प्लॉट स्कीम, जानें पूरी जानकारी

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण लगभग एक दशक के बाद एक नई आवासीय और वाणिज्यिक भूखंड योजना शुरू करने जा रहा है। जानकारी के अनुसार सभी प्रारंभिक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। उम्मीद है कि जल्दी ही यूपी रेरा रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।

By Umesh KumarEdited By: Updated: Sat, 03 Sep 2022 06:17 PM (IST)
Hero Image
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, (फाइल फोटो)

नोएडा, जागरण डिजिटल डेस्क। अगर आप दिल्ली एनसीआर में अपना आशियाना बनाने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) की आवासीय योजना-2022 जल्द ही लॉन्च होने वाली है।

जानकारी के मुताबिक, YEIDA की आवासीय भूखंड योजना में 120, 162, 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड ही शामिल किए जाएंगे। इसमें आवेदन के लिए एक माह का समय दिया जाएगा। भूखंडों का आवंटन लाटरी के जरिए किया जाएगा।

गौरतलब हो कि यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण लगभग एक दशक के बाद एक नई आवासीय और वाणिज्यिक भूखंड योजना शुरू करने जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सभी प्रारंभिक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण के साथ इस योजना के लिए पंजीकरण संख्या के लिए आवेदन किया है। उम्मीद है कि जल्दी ही यूपी रेरा रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।

YEIDA योजना के लिए ये कर सकते हैं आवेदन

  • व्यक्तिगत
  • पंजीकृत साझेदारी फर्म
  • पंजीकृत ट्रस्ट
  • प्रोपराइटरशिप फर्म
  • पंजीकृत सोसायटी
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
  • सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम
  • अर्ध-सरकारी OR
  • सरकारी उपक्रम
  • यह लगेंगे दस्तावेज

YEIDA योजना 2022 के लिए आवेदन फार्म भरते समय आपको इसके साथ निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। 

सोसायटी के लिए -

  • सोसायटी के संघ का ज्ञापन
  • पंजीकरण प्रमाणपत्र (सोसाइटियों के रजिस्ट्रार से जारी हो)

पार्टनरशिप फर्म के लिए -

  • पार्टनरशिप डीड
  • फर्म रजिस्ट्रार द्वारा जारी किए फॉर्म ए और बी

कंपनी के लिए -

  • एसोसिएशन का ज्ञापन और एसोसिएशन के आर्टिकल
  • कंपनी रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया प्रमाणपत्र
  • एलएलपी समझौता प्रमाणपत्र
  • कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • येडा में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
  • यहां अपनी पूरी डिटेल भरें।
  • फिर लॉगइन पर क्लिक करें।
  • लॉगइन पर क्लिक करते ही आपकों अप्लीकेशन फार्म मिल जाएगा।
  • अप्लीकेशन फार्म पर सारी जानकारी भरने के बाद सेव और नेक्ट टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका अप्लीकेशन सेव हो जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।