Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Greater Noida Authority: अधिकारी पर गिरी गाज, सामने आई बड़ी लापरवाही; विभाग में मचा हड़कंप

Greater Noida Authority ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी पर गाज गिर गई है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ओएसडी संतोष कुमार को निलंबित किया गया है। ओएसडी की बड़ी लापरवाही मिलने पर यह एक्शन लिया गया है। वहीं शासन की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जानिए आखिर ओएसडी के खिलाफ यह कार्रवाई क्यों की गई है।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 01 Oct 2024 07:48 PM (IST)
Hero Image
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार को निलंबित किया गया। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यूपी के ग्रेटर नोएडा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के ओएसडी संतोष कुमार को निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई शासन द्वारा की गई है।

कामर्शियल भूखंड के आवंटन में दो आवेदकों को अयोग्य बताते हुए ओएसडी संतोष कुमार ने स्कीम में आवेदन नहीं करने दिया था। जुलाई के आखिरी सप्ताह में आवेदकों ने शासन में इसकी शिकायत की थी।

वहीं, शासन स्तर से जांच के बाद शिकायतकर्ताओं की शिकायत सही पाई गई। प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागन ने निलंबन का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें- Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, पहले दिन ही शुरू होंगी घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानें; पढ़ें तारीख

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें