Yamuna Authority Plots: सिर्फ 11 लाख रुपये में प्लाट पाने में आ रही बड़ी अड़चन, नोट करें आवेदन की अंतिम तारीख
YEIDA Scheme 2022 यमुना प्राधिकरण ने सात सितंबर को 477 आवासीय भूखंड की योजना निकाली थी। यह योजना सात अक्टूबर को बंद होने जा रही है। योजना में करीब साठ हजार लोग पंजीकरण कर चुके हैं। अब आवेदन में दिक्कत आ रही है।
By Jagran NewsEdited By: JP YadavUpdated: Thu, 06 Oct 2022 09:47 AM (IST)
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। आवासीय भूखंड योजना से यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) के खजाने में करोड़ों रुपये जमा हो चुके हैं, लेकिन आवेदन पत्र भरने में मची मारामारी के बीच फंसे लोगों की समस्या का हल निकालने में प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारियों ने आंखें बंद कर खी हैं। हेल्प लाइन से लेकर वाट्सएप पर लोग प्राधिकरण ने शिकायत दर्ज करा रहे हैं, उनके जवाब तक नहीं दिया जा रहा है।
स्लो चल रही है वेबसाइट
बताया जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक प्राधिकरण की वेबसाइट पिछले तीन दिन से बेहद स्लो चल रही हैं। आवेदन पत्र की 590 रुपये राशि खाते से कटने के बावजूद लोगों को आन लाइन आवेदन करने का मौका तक नहीं मिल रहा है। परेशान लोगों ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी है।
पंजीकरण करने वालों में तेजी से इजाफा
60 हजार लोग पंजीकरण करा चुके हैं, जबकि 35 हजार लोगों ने आवेदन कर दिया है, लेकिन बड़ी संख्या में लोग अभी आवेदन से वंचित हैं। दरअसल, प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड योजना में केवल आन लाइन आवेदन का विकल्प दिया है, लेकिन इसके लिए जरूरी तकनीकी इंतजाम नहीं किए हैं। पंजीकरण करने वालों की संख्या बढ़ते ही प्राधिकरण की वेबसाइट क्रैश हो गई है।वेबसाइट के हेल्पलाइन नंबर पर नहीं मिल रहा जवाब
कई लोगों ने आवेदन पत्र की 590 रुपये राशि का आनलाइन भुगतान किया है। खाते से राशि कटने का संदेश भी मिल चुका है, इसके बावजूद आवेदन पत्र ओपन नहीं हो रहा है। राशि फंसने से लोग परेशान है। वेबसाइट पर दिए हेल्प लाइन नंबर व वाट्सएप नंबर पर संपर्क कर रहे हैं, लेकिन कोई जवाब तक नहीं मिल रहा है। भूखंड की कुल कीमत की दस प्रतिशत पंजीकरण राशि लाखों रुपये में हैं, ऐसे में लोग आनलाइन भुगतान को लेकर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि उनकी लाखों रुपये की रकम फंस न जाए।
लोड बढ़ने के कारण क्रैश हो रही वेबसाइट
लोग आवासीय भूखंड योजना में आवेदन की समय सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। ग्रेटर नाेएडा के ओम रायजादा ने वेबसाइट में आ रही दिक्कत की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की है। उनका आरोप है कि प्राधिकरण ने भूखंड योजना के लिए सर्वर पर पर्याप्त स्पेस नहीं लिया है, लोड बढ़ने के कारण वेबसाइट क्रैश हो रही है।सर्वर पर डाटा बेस बढ़ाने का प्रस्ताव
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि पिछले दो दिनों के दौरान वेबसाइट पर लोड काफी बढ़ा है। स्थिति को देखते हुए सर्वर पर डाटा स्पेस बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
बिहार में एक मंदिर के 'साधु' का सच सामने आया तो चौंक गई उत्तर प्रदेश पुलिस, पढ़िये- 5 करोड़ी चोर का कारनामाDelhi Covid Roule: दिल्ली में अब नहीं लगाना होगा फेस मास्क, 500 रुपये का जुर्माना भी हुआ खत्म
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।