Move to Jagran APP

YEIDA Plot Scheme 2024: यमुना प्राधिकरण की बल्ले-बल्ले, आवासीय प्लॉट योजना से भरा खजाना; अभी भी है आवेदन का मौका

अगर आप तेजी से विकसित हो रहे ग्रेटर नोएडा में एयरपोर्ट के पास अपना आशियाना बनाना चाहते हैं तो यमुना प्राधिकरण आपको सुनहरा मौका दे रहा है। यमुना प्राधिकरण ने 451 आवासीय प्लॉट की योजना निकाली है। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए 15 दिन और शेष है। योजना में अब तक 25 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इससे प्राधिकरण के खाते में करीब 328 करोड़ रुपये जमा हुए।

By Arvind Mishra Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 17 Nov 2024 09:30 AM (IST)
Hero Image
नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका। फोटो- एएनआई
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। YEIDA Plot Scheme 2024 यमुना प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट योजना को 15 दिन हो गए हैं। योजना से प्राधिकरण के खाते में अब तक करीब 328 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। 25 हजार से अधिक लोगों ने योजना में पंजीकरण कराया है। योजना को समाप्त होने में अभी 15 दिन और शेष है।

प्राधिकरण ने निकाली है 451 आवासीय प्लॉट की योजना

यमुना प्राधिकरण ने दीपावली पर 451 आवासीय प्लॉट की योजना निकाली थी। इसमें 120, 162, 200, 250 व 260 वर्गमीटर के प्लॉट शामिल हैं। सभी प्लॉट सेक्टर 24ए में हैं। प्राधिकरण को योजना में 10 प्रतिशत पंजीकरण राशि के साथ अब तक 17890 आवेदन मिल चुके हैं। जबकि पंजीकरण करने वालों की संख्या 25335 है।

ये भी पढ़ें-

YEIDA Plots scheme 2024: नोएडा एयरपोर्ट के पास फिर घर बनाने का मौका, अथॉरिटी ने निकाली 451 प्लॉट की स्कीम

यीडा को अब तक कितने रुपये मिले? 

पंजीकरण राशि के तौर पर प्राधिकरण के खाते में 10734000 रुपये जमा हो चुके हैं। आवेदन फार्म की बिक्री से प्राधिकरण को 3272514210 रुपये मिल चुके हैं। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि प्लॉटों के सापेक्ष आवेदन की संख्या काफी अधिक है। आने वाले दिनों में आवेदकों की संख्या और बढ़ेगी।

गांव-शहर में विकास पर सौ करोड़ खर्च करेगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

उधर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर व गांव में ढांचागत सुविधाओं का दुरुस्त करने के लिए ठेके जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विकास कार्यों पर सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत सड़क, सीवर, नाली बनाई जाएगी। 80 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाया जाएगा। एक माह में ठेकेदार के चयन की प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू हो जाएंगे। चिपियाना बुजुर्ग गांव में बरात घर और शौचालय का निर्माण किया जाएगा।

स्कूलों में होगा नवीनीकरण का काम

श्योराजपुर में इंटरलाकिंग टाइल्स की सड़क, खेड़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय के तीन कमरों का निर्माण होगा। जैतपुर वैशपुर में छह प्रतिशत आबादी प्लॉट क्षेत्र में नाली का निर्माण, सड़क की मरम्मत के कार्य होंगे। सादुल्लापुर में आरसीसी सड़क, रूपवास, श्योराजपुर, जौन समाना, भनौता, आमका, कैलाशपुर, वैदपुरा, सादोपुर, सादुल्लापुर, खोदना खुर्द एवं खोदना कलां में प्राथमिक विद्यालय में सुंदरीकरण, के अलावा स्कूलों में नवीनीकरण का कार्य कराए जाएंगे।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिछेगी सीवर लाइन

औद्योगिक सेक्टर इकोटेक 6 की 60 मीटर चौड़ी सड़क के साथ आरसीसी नाले का निर्माण किया जाएगा। रिठौड़ी गांव में सीवर लाइन और पेयजल लाइन, नाले का निर्माण कार्य किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सैनी सुनपुरा, वैदपुरा और सादुल्लापुर गांव में लिंक सीवर लाइन बिछाई जाएगी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 में 45 एमएलडी क्षमता के एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) के निर्माण के लिए डिजाइन, सर्वेक्षण, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, परीक्षण आदि कार्यों के लिए निविदा जारी की गई है। इस पर लगभग 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी का कहना है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ढांचागत सुविधा के जुड़े विकास कार्य तेज किए जाएंगे। निविदा प्रक्रिया एक माह में पूरी कर ली जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।