Move to Jagran APP

YEIDA Bhukhand Yojana: अस्पताल, नर्सिंग होम और स्कूल के लिए यीडा ने भूखंड योजना को किया लांच

YEIDA Residential Plot Scheme यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने नोएडा एयरपोर्ट के पास अपनी आवासीय भूखंड योजना शुरू किया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। अस्पताल के लिए सेक्टर-22ई और 20 में 10 हजार वर्गमीटर से बड़े भूखंड का आवंटन होगा। सेक्टर 17 और 22डी में नर्सरी स्कूल के लिए भी 15020 वर्गमीटर के भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 02 Aug 2024 04:15 PM (IST)
Hero Image
अस्पताल, नर्सिंग होम और स्कूल के लिए मिलेगी जमीन। फाइल फोटो
 जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। (YEIDA Plot Scheme) यमुना प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग व संस्थागत श्रेणी के लिए भूखंड योजना बृहस्पतिवार को लांच कर दी। ग्रुप हाउसिंग योजना में 19 भूखंड हैं। इनका आवंटन ई-नीलामी से होगा। इसके अतिरिक्त संस्थागत श्रेणी में आठ भूखंड हैं। अस्पताल, नर्सिंग होम और स्कूल के लिए इनका आवंटन किया जाएगा।

आवंटी को 22770 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर पर होगा आंवटन

अस्पताल के लिए सेक्टर-22ई और 20 में 10 हजार वर्गमीटर से बड़े भूखंड का आवंटन होगा। आवंटी को 22770 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर पर आंवटन किया जाएगा। पांच हजार वर्गमीटर का एक भूखंड चाइल्ड वेलफेयर और मैटरनिटी सेंटर के लिए आवंटित होगा।

नर्सरी स्कूल के लिए भी 15020 वर्गमीटर के भूखंडों का आवंटन

सेक्टर 17, 22डी और 18 में नर्सिंग होम के लिए तीन भूखंड योजना में शामिल किए गए हैं। यह भूखंड एक हजार वर्गमीटर से लेकर तीन हजार वर्गमीटर के हैं। सेक्टर 17 और 22डी में नर्सरी स्कूल के लिए भी 15020 वर्गमीटर के भूखंडों का आवंटन होगा।

योजना में आवेदन के लिए तीस अगस्त तक मौका दिया गया है। ग्रुप हाउसिंग के भूखंड सेक्टर 17, 18 और 22डी में आवंटित किए जाएंगे। यीडा सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि 11 वर्ष बाद ग्रुप हाउसिंग की यह बड़ी भूखंड योजना निकाली गई है। इससे पहले दो भूखंड आवंटित किए गए थे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में महाशिवरात्रि का जलाभिषेक शुरू, शिवालयों और मंदिरों की पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।