Yodda App : अपनों से दूर रह रहे बुजुर्गों के लिए तकनीक बनी 'परिवार', सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने इस वजह से रखी नींव
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बुजुर्गों को दैनिक जरूरतों के सामान की आपूर्ति के साथ स्वास्थ्य जांच और आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाने व बेहतर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक एप बनाया है। योडा मोबाइल एप की सेवा को बेहतर बनाने में पूर्व सैनिक भी योगदान कर रहे हैं। इसमें फोन पर संपर्क न होने पर तत्काल घर पहुंचने की व्यवस्था भी है।
लोकेश चौहान, जागरण, नोएडा। अगर आप घर से कहीं दूर नौकरी या व्यवसाय करते हैं और आपका परिवार आपसे दूर है, तो उनकी स्वास्थ्य संबंधी और अन्य चिंता को दूर करने का काम यह मोबाइल एप करेगा।
विशेष रूप से अगर आपके स्वजन बुजुर्ग हैं, तो उनकी दैनिक जरूरतों के सामान की आपूर्ति के साथ उनकी स्वास्थ्य जांच और आपात स्थिति में उन्हें अस्पताल पहुंचाने से लेकर बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का कार्य सेवानिवृत्त सैनिकों द्वारा किया जा रहा है।
कोरोना के बाद स्टार्टअप के तहत शुरू हुए योडा मोबाइल एप से करीब 15 हजार लोग जुड़े हैं। इस एप में एक बटन है, जिसे तीन तरीके से प्रयोग किया जा सकता है।
इसमें किसी भी प्रकार का खतरा होने या मेडिकल इमरजेंसी होने के साथ स्वास्थ्य संबंधी रुटीन और सामान्य जांच के साथ क्रोनिक डिजीज से संबंधित जांच, दवा और इलाज की व्यवस्था की जाती है।घर पर दवा उपलब्ध कराने से लेकर एंबुलेंस की व्यवस्था, अस्पताल ले जाने से लेकर घर में आईसीयू की व्यवस्था भी इस एप के जरिये की जा रही है।
अक्टूबर 2020 में स्टार्टअप के तहत सॉफ्टवेयर इंजीनियर तरुण शर्मा ने योडा एल्डर केयर नाम से एप शुरू किया। इसमें ऑफिस स्टाफ के अलावा लोगों को चिकित्सकीय सुविधाओं सहित अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए सेवानिवृत्त सैनिकों को जोड़ा गया।सेना में अनुशासन, सेवाभाव, जिम्मेदारी और कार्य के प्रति प्रतिबद्धता के साथ समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए पूरी तरह तैयार होने के कारण पूर्व सैनिकों को इस कार्य से जोड़ा गया है।
इससे जहां लोगों को त्वरित मदद मिलने की राह आसान हुई, वहीं पूर्व सैनिकों को भी सम्मान का कार्य मिला। तरुण शर्मा बताते हैं कि इस एप को तैयार करते समय इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया कि बुजुर्गों की जरूरतें किस तरह की होती हैं और उन्हें कैसे कम से कम समय में पूरा किया जा सकता है।घर का बिल जमा करने से लेकर खाने-पीने की चीजों की व्यवस्था और उनके घूमने-फिरने के साथ शहर के बाहर आने-जाने और रुकने की भी पूरी व्यवस्था हो जाती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।