Move to Jagran APP

MotoGP Race: यूपी की योगी सरकार 2025 में कराएगी मोटो जीपी बाइक रेसिंग का आयोजन

मोटो जीपी बाइक रेस इस बार यूपी के ग्रेटर नेएडा में साल 2025 में होगा। योगी आदित्यनाथ सरकार के साथ ही नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण भी इसमें सहयोगी होंगे। बता दें पिछली बार बाइक रेसिंग का आयोजन फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स ने प्रदेश सरकार की मदद से किया था। मोटो जीपी के आयोजन से राज्य को वैश्विक खेल मंच पर उभारा जाएगा।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Published: Fri, 05 Jul 2024 10:57 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2024 10:57 AM (IST)
प्रदेश सरकार 2025 में कराएगी बाइक रेसिंग का आयोजन। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। (Moto GP Bike Racing Hindi) मोटो जीपी बाइक रेसिंग का आयोजन इस बार प्रदेश सरकार के साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण मिलकर करेंगे। इसके लिए बृहस्पतिवार को लखनऊ में डोर्ना स्पोर्ट्स एसएल और प्रदेश सरकार के इन्वेस्ट यूपी के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।

इन्वेस्ट यूपी की ओर से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डोर्ना स्पोर्ट्स एसएल की ओर से कार्मेलो एजपेलेटा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहे। इस अनुबंध के बाद यीडा क्षेत्र में फार्मूला वन रेस ट्रैक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर मोटो जीपी के आयोजन को लेकर संशय समाप्त हो गया है।

पिछले साल सितंबर में हुआ था आयोजन

2025 में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर मोटो जीपी बाइक रेसिंग का आयोजन होगा। मोटो जीपी बाइक रेसिंग का आयोजन पिछले साल सितंबर में फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स ने प्रदेश सरकार के सहयोग से किया था। इस आयोजन में वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाने के बाद जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की शिकायत पर इन्वेस्ट यूपी ने यमुना प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह से जांच कराई थी।

इससे पर्यटन और संबंधित क्षेत्रों में आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा 

सीईओ ने जांच रिपोर्ट में फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स को दोषी पाते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी थी। अब प्रदेश सरकार ने डोर्ना स्पोर्ट्स एसएल के साथ सीधे अनुबंध किया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आयोजन से अंतरराष्ट्रीय निवेशक प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में मोटो जीपी के आयोजन से राज्य को वैश्विक खेल मंच पर उभारा जाएगा। पर्यटन, आतिथ्य और संबंधित क्षेत्रों में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.