Noida Car Fire: यू-टर्न के डिवाइडर पर चढ़ी कार में लगी आग, जिंदा जला युवक
कोतवाली फेज-तीन क्षेत्र में सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। यहां डिवाइडर से टकराकर टोयोटा कोरोला आल्टिस में आग लग गई। आग लगने के बाद युवक कार में फंस गया और झुलस गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई और युवक को झुलसी अवस्था में बाहर निकाला लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।
जागरण संवाददाता, नोएडा। कोतवाली फेज-तीन क्षेत्र में सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। यहां यू-टर्न के डिवाइडर से टकराकर टोयोटा कोरोला आल्टिस में आग लग गई। आग लगने के बाद युवक कार में फंस गया और झुलस गया।
गाजियाबाद से घर लौट रहा था युवक
सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई और युवक को झुलसी अवस्था में कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। सेक्टर-75 स्थित जेएम अरोमा सोसायटी के 30 वर्षीय साहित मोडेम सोमवार सुबह करीब चार बजे टोयोटा की कोरोला आल्टिस कार से गाजियाबाद से घर लौट रहे थे।
जैसे ही वह सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे तो कार यू-टर्न के डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसके चलते कार में आग लग गई और चालक अंदर ही फंस गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दरवाजा न खुलने के कारण साहित की कार के अंदर जलने से मौत हो गई। शव बुरी तरह चल चुका था। कार नंबर के आधार पर पुलिस ने स्वजन से संपर्क किया और हादसे की जानकारी दी। स्वजन ने युवक की पहचान की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।