Noida Crime: पुरानी रंजिश में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, बचाने आए शख्स को भी मारा चाकू
Noida Crime News नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हमले में एक अन्य युवक भी घायल हो गया जो मृतक को बचाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के चोटपुर गांव में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास बुधवार रात पुरानी रंजिश में आशु (22) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हमले के दौरान घायल को बचाने आए दूसरे युवक को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं, घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी ने बताया कि जोधपुर गांव में रहने वाला आशु पुत्र जितेंद्र बुधवार रात करीब 8:30 बजे ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास खड़ा था। अभी कुछ युवकों ने आकर उसे पर अचानक चाकू से हमला कर दिया।
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
आशु को घायल अवस्था में देखकर उसे बचाने पहुंचे विशाल नाम के दूसरे युवक को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टर ने आशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल विशाल का अभी इलाज चल रहा है।पुलिस का मानना है कि हत्या में पुरानी रंजिश कारण हो सकती है। घटना में चार युवकों के शामिल होने की बात सामने आई है।
ये भी पढ़ें- Noida News: कोल्ड स्टोर का सामने आया ये बड़ा सच, FIR की तैयारी में जुटा विभाग; ये था पूरा मामला
आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
एसीपी प्रथम राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल के आसपास आरोपियों की पहचान करके उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।वीडियो लाइक के बहाने 16.19 लाख ठगने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक युवक को यूट्यूब पर लाइक के जरिए पैसे कमाने का झांसा देकर 16 लाख 19 हजार की ठगी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को टीम ने पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।एडिशनल डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि अंकित पुत्र अनिल निवासी खरखरी सोहना भिवानी हरियाणा, विक्की पुत्र अबद कुमार निवासी चरखी दादरी को गिरफ्तार किया है।
दोनों ने ठगी की घटना को कबूल किया है। उनका कहना है कि पिछले साल 19 अक्टूबर को साइबर क्राइम थाने में युवक ने शिकायत दी थी कि ठगों ने अनजान नंबर से संपर्क कर उन्हें यूट्यूब पर वीडियो लाइक कर पैसे कमाने का लालच दिया। उसके बाद प्रीपेड टास्क कराकर 16 लाख 19 हजार की ठगी कर ली। मामले में साइबर क्राइम टीम पुलिस दो लाख 65 हजार रुपये पीड़ित को वापस करा चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।