Move to Jagran APP

YouTuber Elvish Yadav की जमानत अर्जी पर तीसरे दिन भी नहीं हुई सुनवाई, यह है वजह

सर्पविष तस्करी प्रकरण में जेल में बंद यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने के नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में एल्विश की जमानत अर्जी पर तीसरे दिन भी सुनवाई नहीं हो पाई है। नोएडा पुलिस ने बुधवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं।

By Praveen Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 20 Mar 2024 01:00 PM (IST)
Hero Image
YouTuber Elvish Yadav की जमानत अर्जी पर तीसरे दिन भी नहीं हुई सुनवाई, यह है वजह
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सर्पविष तस्करी प्रकरण में जेल में बंद यूट्यूबर एल्विश यादव की जमानत अर्जी पर लगातार तीसरे दिन भी सुनवाई नहीं हो पाई है। आज बुधवार को भी अधिवक्ताओं की हड़ताल है।

बीटा दो कोतवाली पुलिस के कार्यशैली से नाराज होकर अधिवक्ताओं ने डीसीपी ग्रेटर नोएडा का घेराव किया है। आरोप है कि पुलिस ने अधिवक्ता के खिलाफ मारपीट के मामले में गलत तरीके से केस दर्ज किया है।

हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच के बाद केस दर्ज किया गया है। अधिवक्ता की लोकेशन मौके पर मिली थी। उसने ही पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट की थी।

ये भी पढ़ें-

Elvish Yadav Case: एल्विश यादव को हाथ लगी निराशा, सुनवाई न होने से जेल में उदास रहा यूट्यूबर

एल्विश से 60 मिनट में 150 सवाल, ज्यादातर सवालों का था सिर्फ एक जवाब; यूट्यूबर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की प्लानिंग

मालूम हो कि एल्विश की गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस की जांच तेज हो गई है। नोएडा पुलिस ने बुधवार को ईश्वर और विनय नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं।

बता दें कि 17 मार्च को एल्विश यादव को वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। यूट्यूबर को गिरफ्तार कर ग्रेटर नोएडा की जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर में पेश किया गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।