Move to Jagran APP

Air Pollution: नोएडा में बढ़ा प्रदूषण, कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्णय

गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण का स्तर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण के कारण मौसम में धुंध छाई रहती है। प्रदूषण के कारण लोगों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की आंखों में जलन भी होने लगी है।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Fri, 04 Nov 2022 07:31 AM (IST)
Hero Image
नोएडा में बढ़ा प्रदूषण, कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्णय
नोएडा, जागरण संवाददाता। गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है। प्रदूषण के कारण मौसम में धुंध छाई रहती है। इसके कारण लोगों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की आंखों में जलन भी होने लगी है। बढ़ते प्रदूषण व छात्रों की सुविधा को देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ और प्रभारी जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों की 8 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाने को कहा है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया यह आदेश कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। आदेश की सूचना सभी स्कूलों को भेज दी गई है। कोई भी स्कूल ऑफलाइन कक्षा का संचालन नहीं करेंगे। यदि कोई स्कूल नियम का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

दिल्ली एनसीआर में ग्रेप-4 लागू

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया है। नोएडा में ग्रेप के चौथे चरण के पहले दिन नियमों का उल्लंघन करने पर 3 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

इन गतिविधियों पर लगा प्रतिबंध

  • डीजल से चलने वाले हल्के और भारी वाहन, आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छूट
  • पीएनजी संचालित औद्योगिक इकाइयों को छोड़कर सभी होंगी बंद
  • सरकारी परियोजनाओं से जुड़े निर्माण कार्य और ध्वस्तीकरण पर रोक रहेगी।
  • राज्य सरकार स्कूल, कालेज, संस्थान, गाड़ियों के आड-ईवन नियम आदि से जुड़े फैसले ले सकेगी।
  • सरकारी और निजी दफ्तर में 50 प्रतिशत कर्मियों को वर्क फ्राम होम दिया जाए।
  • केंद्र सरकार भी अपने आफिस में वर्क फ्राम होम लागू करने का फैसला ले सकती है।
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR में GRAP-4 लागू, दफ्तरों में WFH की सिफारिश; राज्य सरकारें लागू कर सकती हैं Odd Even

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।