Move to Jagran APP

जिले में खरीदा गया 14 हजार मीट्रिक टन गेहूं

जिले में गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन कमर कस कर तैयार है। अभी तक लक्ष्य की 33 फीसद खरीद ही पूरी हो पाई है। खोले गए केंद्रों पर 15 जून तक गेहूं की खरीद होनी है। जो गेहूं खरीदा जा रहा है उसे एफसीआई(फूड कारपोरेशन आफ इंडिया) के गोदाम भेज दिया जा रहा है। इस बार लक्ष्य की खरीद पूरी होने की संभावना कम है। गेहूं खरीद के लिए जिले में 3

By JagranEdited By: Updated: Fri, 17 May 2019 06:29 AM (IST)
Hero Image
जिले में खरीदा गया 14 हजार मीट्रिक टन गेहूं

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

जिले में गेहूं खरीद की रफ्तार काफी कम है। अभी तक लक्ष्य की 33 फीसद खरीद ही पूरी हो पाई है। क्रय केंद्रों पर 15 जून तक गेहूं की खरीद होनी है। जो गेहूं खरीदा जा रहा है उसे एफसीआई (फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया) के गोदाम भेजा जा रहा है। इस बार गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा होने की संभावना कम है।

गेहूं खरीद के लिए जिले में 38 केंद्र खोले गए थे। केंद्रों पर एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गई थी। खरीद के लिए इस बार जिला प्रशासन को 42 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य मिला है। केंद्रों पर अभी तक 14167.096 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। बारिश को देखते हुए खरीदने के बाद गेहूं एफसीआई के गोदाम भेजा जा रहा है। खरीदे गए लगभग 85 फीसद गेहूं को गोदाम पर भेजा जा चुका है। पूर्व के वर्षो में हुई खरीद को देखते हुए इस बार गेहूं की खरीद कम हुई है। जिसका प्रमुख कारण सरकारी क्रय केंद्र व बाजार में गेहूं का मूल्य लगभग बराबर होना है। यदि किसान केंद्र पर गेहूं बेचता है तो उसे पैसों का भुगतान लगभग एक सप्ताह में होता है। लेकिन व्यापारी किसानों को तत्काल पैसों का भुगतान कर देता है। कम खरीद का एक अन्य कारण यह भी है कि जिले में बीच-बीच में मौसम खराब हुआ। बारिश के कारण काफी गेहूं भीग गया। काफी किसान ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी तक गेहूं की फसल की कटाई नहीं की है। काफी ऐसे हैं जिन्होंने काटने के बाद गेहूं बेचा नहीं है। प्रशासन की टीम ने गेहूं बेचने के लिए किसानों से संपर्क शुरू कर दिया है। प्रशासन को उम्मीद है कि निर्धारित समय तक लक्ष्य के अनुरूप गेहूं की खरीद हो जाएगी। सभी केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जा रही है। लक्ष्य के अनुरूप अभी तक 33 फीसद तक गेहूं खरीदा जा चुका है। निर्धारित समय तक लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा।

एमएन उपाध्याय, एडीएम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।