ग्रेटर नोएडा में बाइक बचाने में छात्र की ट्रेन से कटकर मौत, घटना CCTV में कैद
ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी रेलवे क्रॉसिंग पर बाइक बचाने के चक्कर में एक छात्र की ट्रेन से टक्कर में मौत हो गई। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया था, तभी तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। मृतक तुषार दादरी के दतावली गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
-1760412412764.webp)
बोड़ाकी रेलवे क्रॉसिंग पर एक छात्र की ट्रेन से टक्कर में मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में दादरी कोतवाली क्षेत्र के बोड़ाकी रेलवे फाटक पर मोटरसाइकिल सवार बीए के छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रेलवे ट्रैक पर मोटरसाइकिल के असंतुलित होकर फिसलने की वजह से हुआ। मोटर साइकिल गिरने के बाद छात्र वहां से हट सकता था, लेकिन वह बिना पीछे देखे रेलवे लाइन से बाइक को हटाने लगा, इसी बीच पीछे से ट्रेन आ गई। वह जान बचाने के लिए आगे की तरफ भागा भी, लेकिन कुछ सैकेंड बाद ही चपेट में आ गया।
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतक छात्र की पहचान दतावली के तुषार के रूप में हुई है। छात्र की अगले महीने ही शादी होने वाली थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव पीड़ित स्वजन को सौंप दिया। जैसे ही युवक का शव गांव पहुंचा परिवार में मातम पसर गया। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
दतावली गांव में कपिल परिवार के साथ रहते हैं। बड़ा बेटा तुषार मिहिर भोज डिग्री कॉलेज का छात्र है। रविवार को शाम तीन बजे के करीब तुषार मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा जा रहा था। जैसे ही बोड़ाकी फाटक पर पहुंचा उनकी मोटरसाइिकल असंतुलित होकर रेलवे ट्रैक पर फिसल गई। तुषार तत्काल खड़ा हुआ और अपनी मोटरसाइकिल उठाने लगा। तभी पीछे से ट्रैन आ गई। उसने ट्रेन को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अगले महीने होने वाली थी शादी
तुषार दो भाई थे। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। तुषार की मां बार-बार बेसुध हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि तुषार व उसके चचेरे भाई की शादी तय हो चुकी थी। अगले महीने 22 नवंबर को शादी होने वाली थी। शादी को लेकर घर में खुशियों का माहौल बना हुआ था, लेकिन परिवार की खुशियां पल भर में ही गम में बदल गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 11 सेकेंड का वीडियो
दर्दनाक हादसे की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 12 सेकेंड की वीडियो में तुषार रेलवे ट्रैक पर मोटरसाइिकल पर आता है। अचानक रेलवे ट्रैक पर उसकी मोटरसाइकिल फिसलती है। और वह एकाकाएक खड़ा हो जाता है। तुषार बिना पीछे देखे अपनी मोटरसाइिकल को उठाने का प्रयास करता है। तभी अचानक ट्रैक पर ट्रेन आ जाती है। तुषार मोटरसाइकिल को छोड़कर सीधे पटरी पर भागकर अपनी जान बचाने का प्रयास करता है, लेकिन तब तक ट्रेन की चपेट में आ जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि तुषार मोटरसाइकिल को उठाने का प्रयास नहीं करता या फिर सीधे पटरी पर दौड़ने के बजाय दूसरी तरफ कूद जाता तो उसकी जान बच सकती थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।