योगी सरकार की युवाओं को एक और सौगात, पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त होगी बस सेवा
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा देने जाने वाले अभ्यार्थियों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त सेवा की घोषणा कर दी है। शासन की ओर से परिवहन निगम को पत्र भी जारी कर दिया गया है। लेकिन यह सुविधा पाने के लिए आपको परिचय पत्र की दो फोटोकॉपी साथ रखनी होगी। एक कॉपी जाते समय और एक कॉपी वापस आते हुए देनी होगी।
जागरण संवाददाता, औरैया। पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा देने जा रहे अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि वह रोडवेज बसों से निश्शुल्क यात्रा कर सकेंगे। एआरएम अपर्णा मीनाक्षी ने बताया कि शासन की तरफ से पत्र आ गया है। अगर अभ्यर्थी परीक्षा देने रोडवेज बस से जा रहा है तो उसे परिचय पत्र की दो प्रति फोटो कॉपी रखे।
रक्षाबंधन को लेकर भी परिवहन विभाग की तैयारी
इसे भी पढ़ें: सपा-कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर फिर फंसेगा पेंच, राहुल गांधी कर सकते हैं पांच सीटों पर दावेदारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।