Move to Jagran APP

UP Police : खुद को पुलिस का करीबी बताकर करता था वसूली, अब इस तरह आया पकड़ में

पुलिस ने जब पूरे मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि आरोपित युवक तस्लीम भोले भाले लोगों को अपनी पुलिस में पैठ होने की झूठी कहानी सुनाता है। इसके बाद उनको गलत कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। जब वह लोग कोई गलत कार्य कर देते हैं तो उनको पुलिस का भय दिखाकर उनसे अवैध रूप से वसूली करता है।

By Devendrda Deva Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 04 Oct 2024 10:26 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस को सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला बेनी चौधरी निवासी सुलतान ने सूचना दी कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला डालचंद्र निवासी मौलाना तस्लीम ने उसको पुलिस से बचाने के लिए 40 हजार रुपये का सुविधा शुल्क मांगा था। दरअसल गोकशी के एक मुकदमे में नामजद आरोपित को पुलिस ने जेल भेजा था।

पुलिस ने जब पूरे मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि आरोपित युवक तस्लीम भोले भाले लोगों को अपनी पुलिस में पैठ होने की झूठी कहानी सुनाता है। इसके बाद उनको गलत कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। जब वह लोग कोई गलत कार्य कर देते हैं तो उनको पुलिस का भय दिखाकर उनसे अवैध रूप से वसूली करता है।

इस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर रंगदारी वसूलने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित ने पूछताछ के दौरान रुपये वसूलने की बात भी स्वीकारी। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। कुछ और मामले भी पुलिस के नाम पर वसूली करने के प्रकाश में आए हैं। जिनकी जांच की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।