Move to Jagran APP

UP News: पीलीभीत में प्रशासन के इस बड़े फेरबदल से मच गई खलबली, किसान से रिश्वत लेते पकड़े गए लेखपाल के बाद कार्रवाई

Pilibhit News In Hindi सदर तहसील कार्यालय में तीन दिन पहले किसान से रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ा गया था। उसके बाद 20 लेखपालों का तबादला किया गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ऋतु पुनिया के आदेश के बाद इन सभी लेखपालों का ट्रांसफर किया गया है। विभाग में इतनी बड़ी संख्या में हुए तबादलों के बाद खलबली मची है।

By Devendrda Deva Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 30 Jun 2024 03:22 PM (IST)
Hero Image
पीलीभीत में बड़ी संख्या में तबादले किए गए। सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। सदर तहसील में तीन दिन पहले किसान से पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल सौरभ गंगवार को रंगेहाथ पकड़ने के बाद राजस्व विभाग में खलबली मच गई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ऋतु पुनिया ने जनपद में तैनात बीस लेखपालों का तबादला कर दिया है।

इस बाबत जारी आदेश के अनुसार लेखपाल शल्य सिंह एवं प्रदीप कुमार शर्मा, पुनीत यादव को बीसलपुर तहसील से पीलीभीत सदर तहसील, मदन मोहन सिंह को बीसलपुर से कलीनगर तहसील, मुकेश कुमार, पृथ्वी राज सिंह, गोपाल मिश्रा को बीसलपुर तहसील से पूरनपुर तहसील स्थानातंरित किया गया है।

इन्हें भेजा यहां

इसी तरह लेखपाल गुरप्रीत सिंह को पूरनपुर से अमरिया तहसील, शिराज नसीर को पूरनपुर से पीलीभीत सदर तहसील, सुनील कुमार द्वितीय को पूरनपुर से पीलीभीत सदर तहसील, सत्येंद्र कुमार को पूरनपुर तहसील से कलीनगर तहसील, अमित सक्सेना एवं धर्मपाल को पूरनपुर से पीलीभीत सदर तहसील, कृष्ण कुमार सागर को कलीनगर तहसील से बीसलपुर तहसील, जगदीश राजपूत एवं योगेंद्र देव शर्मा को कलीनगर तहसील से अमरिया तहसील भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंः  UP News: अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, इन 13 कॉलेनियों पर गरजा बुजडोजर

ये भी पढ़ेंः यूपी की सियासत में अचानक आया भूचाल; भाजपा को बाय बाय बोलकर इस जिले में महिला नेत्री ने मचा दी खलबली

पीलीभीत सदर तहसील से अर्जुन सिंह को कलीनगर तथा जितेंद्र कुमार द्वितीय को बीसलपुर तहसील स्थानातंरित किया गया है। अमरिया तहसील में तैनात लेखपाल राजपाल एवं तेजबहादुर द्वितीय का तबादला बीसलपुर तहसील में किया गया है।

आठ ग्राम विकास अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला

जिला विकास अधिकारी की ओर से जारी आदेश के तहत पूरनपुर विकास खंड मे तैनात ग्राम विकास अधिकारी पूरनसिंह राणा को मरौरी ब्लाक, अमरिया में तैनात विजय कुमार को पूरनपुर, पूरनपुर में तैनात धर्मेंद्र को बिलसंडा, बिलसंडा में तैनात आर्येंद्र कुमार को पूरनपर विकास खड स्थानातंरित किया गया है।

बरखेड़ा विकास खंड से मेवालाल को मरौरी ब्लाक, पूरनपुर विकास खंड से रूपेश सिंह को बरखेड़ा, ललौरीखेड़ा विकास खंड से सुधीर कुमार को अमरिया भेजा गया है। इसी तरह बिलसंडा विकास खंड में कार्यरत शिखा को अमरिया विकास खंड स्थानातंरित किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।