पशु तस्करों ने ही सोनू को मौत के घाट उतारा था
जागरण संवाददाता पीलीभीत बिलसंडा क्षेत्र में सोनपाल उर्फ सोनू की हत्या पशु तस्करों ने ही गोली मारकर की थी।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 26 Aug 2019 06:19 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पीलीभीत
बिलसंडा क्षेत्र में सोनपाल उर्फ सोनू की हत्या पशु तस्करों ने ही गोली मारकर की थी। गोवंशीय पशु चुराने का विरोध करने पर सोनू को मार दिया गया था। वारदात को अंजाम देने वाले पांच हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया गया है। तीन पशु तस्कर तो मुठभेड़ के दौरान दबोचे गए हैं, जबकि दो पशु तस्करों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है। इस मामले में पांच अन्य आरोपित अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से कार, पिकअप, गोवंशीय पशु, दो तमंचे 315 बोर तथा चार कारतूस बरामद किए गए हैं।
बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर बबूरा निवासी सोनपाल उर्फ सोनू गत 21 अगस्त की रात घर के नजदीक स्थित झोपड़ी में सो रहा था, तभी आहट सुन वह जाग गया। उसने देखा कि पिकअप में सवार लोग किसी गोवंशीय पशु को चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं। सोनू ने पशु चोरों को ललकारते हुए विरोध किया। तब पशु तस्करों ने सोनू को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बाद में बरेली ले जाते समय सोनू की मौत हो गई। पुलिस ने शुरुआत में पशु तस्करों द्वारा वारदात को अंजाम देने संबंधी तथ्य को ही अनदेखा कर दिया था। बल्कि मृतक के परिजनों ने मनमुताबिक तहरीर लिखवाकर मुकदमा दर्ज कर लिया। विधायक रामसरन वर्मा के मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। पुलिस हत्यारोपितों की तलाश में जुट गई।
सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि रविवार की रात बिलसंडा थाना क्षेत्र के लिलहर चौराहा से बमरौली की ओर पुलिस टीम ने कार की घेराबंदी करने का प्रयास किया तो कार में सवार लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कार में एक जिदा गोवंशीय पशु, एक तमंचा तथा दो कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार पशु तस्करों ने सोनू हत्याकांड के जुर्म का इकबाल करते हुए अपने कुछ साथियों के नाम बताए। जिस पर पुलिस ने रात में ही शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र तालगांव की तरफ सुहेला ईंटा भट्ठा के नजदीक पिकअप गाड़ी को घेर कर दो पशु तस्करों को दबोच लिया। कब्जे से सोनू की हत्या में प्रयुक्त 315 बोर तमंचे के साथ दो कारतूस बरामद किये गए। एसपी के मुताबिक सोनू हत्याकांड का मुख्य आरोपित शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के मुहल्ला खेड़ा निवासी मोहम्मद हसीब उर्फ मुन्ना चिकना पुत्र हामिद हुसैन है, जबकि अन्य गिरफ्तार पशु तस्करों में निगोही थाना क्षेत्र के गांव लोहरगवां निवासी रवि उर्फ रविउल्ला पुत्र अब्दुल हुसैन, निगोही थाना क्षेत्र के मुहल्ला खेड़ा निवासी इश्तियाक उर्फ कमांडो पुत्र शौकीन, बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला ग्यासपुर निवासी फरीद पुत्र बाबू तथा बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव नौगवां अंबर निवासी मेहंदी हसन पुत्र अफजल खां हैं। मुख्य आरोपित मुन्ना चिकना के खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा केस दर्ज हैं। इस मामले में पांच अन्य पशु तस्करों के नाम प्रकाश में आए हैं। निगोही थाना क्षेत्र के मुहल्ला खेड़ा निवासी आरिफ पु्त्र रईश तथा राशिद पुत्र रईश, निगोही के तालगांव निवासी रिजवान उर्फ पैंदा पुत्र बहार अहमद, बिलसंडा क्षेत्र के गांव चठिया हिल्गी निवासी पप्पू उर्फ सुखबीर पुत्र शेर बहादुर सिंह तथा इसी गांव के अशोक पुत्र बालिस्टर हैं। इन आरोपितों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।