Move to Jagran APP

UP News: पीलीभीत-बरेली रेलवे लाइन पर ट्रेन पलटाने की कोशिश! ट्रैक पर रखा सरिया इंजन से टकराया

Pilibhit News उत्तर प्रदेश में एक और ट्रेन पलटने की कोशिश की गई है। पीलीभीत-बरेली रेलवे लाइन पर अराजकतत्वों ने लोहे की सरिया रख दी जिससे ट्रेन का इंजन टकरा गया। इस घटना से बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले भी यूपी में कभी ट्रैक पर सिलेंडर तो कभी पत्थर रखने की घटना हुई है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 24 Nov 2024 11:17 AM (IST)
Hero Image
Pilibhit News: ट्रैक पर सरिया रखने की जांच करती आरपीएफ और पुलिस टीम।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Pilibhit News: बरेली जाने वाली रेलवे लाइन पर अराजकतत्वों ने लोहे की सरिया फंसा दी। रात में जब यात्री ट्रेन गुजरी तो उसका इंजन सरिया से टकराया। इस पर ट्रेन को रोक दिया गया। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल व थाना पुलिस को सूचना दी गई। लोहे का सरिया हटाने के बाद ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह ने इस घटना की प्राथमिकी जहानाबाद थाने में लिखाई है। इसमें बताया गया कि शुक्रवार की रात पीलीभीत-शाही स्टेशनों के मध्य रेलवे किमी 267-2 के रेल पथ पर किसी ने लोहे की सरिया रख दी।

लोहे की सरिया से टकराने के बाद ट्रेन को रोका गया

पीलीभीत से बरेली सिटी जाने वाली ट्रेन (053-2) रात 9.16 बजे वहां पर पहुंची तो ट्रैक पर रखी लोहे की सरिया इंजन से टकराई। जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा। इससे दुर्घटना हो सकती थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान बूझकर रेल संरक्षा एवं यात्रियों के जान माल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया।

12 एमएम मोटी और 25 फीट लंबी है सरिया

सरिया 12 एमएम मोटी और 25 फीट लंबी है, जिससे ट्रैक से हटवाकर शाही स्टेशन पर सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी लिखने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ेंः UP News: सहारनपुर की अनूठी शादी, सामने आए 51 लाख दूल्हे ने ठुकराए; नारियल संग मात्र 1 रुपये में विवाह

ये भी पढ़ेंः संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान पथराव और फायरिंग, उग्र भीड़ ने फूंकी कार; मौके पर पहुंचे DIG

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।