गो तस्करो की कार से कुचलते बचा सिपाही
पूरनपुर हाईवे पर लग्जरी कार में गोमांस ले जा रहे तस्करों ने पुलिस को देखकर कार को दौड़ानी शुरु कर दी। एक सिपाही कार से कुचलते बचा।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 31 Jan 2019 10:44 PM (IST)
पीलीभीत : पूरनपुर हाईवे पर लग्जरी कार में गोमांस ले रहे तस्करों ने पुलिस को देखकर कार दौड़नी शुरू कर दी। थाना के पास कार को रोकने की कोशिश में खड़ा सिपाही कुचलने से बच गया। गो तस्कर कुछ दूरी पर कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार से लगभग चार कुंतल गोमांस बरामद किया है।
बुधवार को पूरनपुर हाईवे पर देर रात दो बजे गजरौला थाना से कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप के पास एक लग्जरी कार ट्यूब का पंचर जुड़वाने के लिए खड़ी थी तभी उधर से पुलिस की गाड़ी को देखकर उसमें सवार दो युवक हड़बड़ा गए। उन्होंने ट्यूब का पंचर बनवाए बिना ही कार को हाईवे पर दौड़ाना शुरू कर दिया,जिससे पुलिस का शक बढ़ गया। पुलिस दल ने पीछा करना शुरू कर दिया। थाना के पास ड्यूटी पर मुस्तैद सिपाही ने जब कार को रोकने की कोशिश की तो गो तस्करों ने उसके पैर पर कार का पहिया चढ़ा दिया और मौके से भाग निकले। गो तस्करों ने कार को कुछ दूरी पर ले जाकर एक सुनसान स्थान पर छोड़ दिया और फरार हो गए। पीछा करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की जब तलाशी ली तो उसमें से लगभग चार कुंतल मांस बरामद किया गया है। पुलिस ने मांस के परीक्षण के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया। पशु चिकित्सक डॉ. राजेश राठौर का कहना है कि मांस गोवंशीय पशु का है। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए आगरा प्रयोगशाला भिजवाकर जांच कराई जाएगी। प्रथम ²ष्टया मांस गोवंशीय पशुओं का ही लग रहा है। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर गो तस्करों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्यवाहक इंस्पेक्टर नरेश चंद्र ने बताया कि कार से गोमांस बरामद हुआ है। गो तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही सुरागरसी कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।