Pilibhit News: वैवाहिक समारोह में किशोरी को खींचने का प्रयास, विरोध करने पर विधायक के रिश्तेदार की हत्या
Pilibhit Crime News पीलीभीत में एक वैवाहिक समारोह के दौरान किशोरी को जबरन ले जाने की कोशिश की गई। विरोध करने पर हमलावरों ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी और नौ अन्य लोगों को घायल कर दिया। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने घायलों से मुलाकात की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव में पुलिस तैनात कर दी है।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। भाजपा के पूरनपुर विधायक के रिश्तेदार के घर में वैवाहिक रस्म के दौरान किशोरी को खींचकर ले जाने का प्रयास किया गया। परिवार के बुजुर्ग ने विरोध किया तो हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी। हमले में गर्भवती समेत नौ अन्य लोग भी घायल हुए।
शनिवार दोपहर को यह घटना घुंघचाई थाने से एक किमी दूर हुई। शाम को पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान घायलों को हाल जानने अस्पताल पहुंचे। पीड़ित पक्ष के लोग उनके खानदान के सदस्य हैं।
घटनाक्रम विधायक के पैतृक गांव उदरहा का है। 14 अक्टूबर को किशोरी को जमुनिया गांव निवासी रिश्तेदार अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया था। उस समय दोनों परिवारों में समझौता के बाद किशोरी को स्वजन के सिपुर्द कर दिया गया।
वैवाहिक रस्म में एकत्रित हुए थे रिश्तेदार
शनिवार को किशोरी के परिवार के सदस्य की वैवाहिक रस्म थी। इसके लिए कई रिश्तेदार एकत्र हुए। दोपहर को दूसरे पक्ष के कुछ लोग अचानक किशोरी को खींचकर ले जाने लगे। यह देखकर बुजुर्ग फूलचंद ने विरोध किया तो आरोपितों ने उन्हें लाठियों से पीटा। तलवार से भी हमला किया। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। उनके स्वजन बचाने आए तो उन्हें भी पीटा।
गांव में बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस
गांव में बवाल की सूचना पर सीओ विशाल चौधरी फोर्स के साथ पहुंचे मगर हमलावर फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी पर विधायक पहुंचे। फूलचंद उनके खानदानी भाई थे। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई को कहा।ये भी पढ़ेंः बरेली में भाजपा नेता का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल हुआ तो देना पड़ा इस्तीफा, महिला ने कहा; निकाह का झांसा देकर किया शोषण
ये भी पढ़ेंः Agra News: देवदूत बनी 112 पीआरवी, पति की मदद के लिए कार में रो रही पत्नी; सिपाहियों ने तत्काल मदद कर बचाई जान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।