'मैं यहां मोदी जी का दूत बनकर आया हूं...', जितिन प्रसाद ने पीलीभीत में शुरू किया चुनावी प्रचार, कही ये बातें
भाजपा ने पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को चुना। इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व 1996 से वरुण गांधी या उनकी मां मेनका गांधी ने किया है। जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश के उन दो कैबिनेट मंत्रियों में से हैं जिन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिला है। जितिन के अलावा राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि को भाजपा ने हाथरस से उम्मीदवार बनाया है।
पीटीआई, पीलीभीत। लोकसभा चुनाव में यूपी की हाईप्रोफाइल सीट पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने इस सीट पर चुनावी प्रचार का आगाज कर दिया है। जितिन प्रसाद ने सोमवार को एक बैठक में खुद को पीएम मोदी का 'दूत' बताते हुए कहा कि हम सभी उनके 'विकसित भारत' के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। इस दौरान एक पेपर से कुछ स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम पढ़े। उन्होंने कहा, ''मैं शायद यहां के लोगों के नाम नहीं जानता, लेकिन आने वाले वर्षों में मैं उन्हें जान लूंगा।''
भाजपा ने पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को चुना। इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व 1996 से वरुण गांधी या उनकी मां मेनका गांधी ने किया है। जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश के उन दो कैबिनेट मंत्रियों में से हैं, जिन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिला है। जितिन के अलावा राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि को भाजपा ने हाथरस से उम्मीदवार बनाया है।
'मैं यहां मोदी जी का 'दूत' बनकर आया हूं...'
जितिन प्रसाद ने बैठक में पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए गए कार्यों और 'विकसित भारत' के उनके दृष्टिकोण पर चर्चा की। हालांकि, इस दौरान उन्होंने मानसून के दौरान बाढ़ या औद्योगिक बुनियादी ढांचे की कमी और महत्वपूर्ण शहरों के लिए सीधे सड़क और रेलवे लिंक जैसे स्थानीय मुद्दों का कोई जिक्र नहीं किया। जितिन ने कहा, ''मैं यहां मोदी जी का 'दूत' बनकर आया हूं। हम सभी उनके 'विकसित भारत' के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।''सभा को संबोधित करते हुए जितिन ने कहा, "मोदी जी ने 370 हटा दिया, मोदी जी ने राम मंदिर का निर्माण किया और विकास की शुरुआत की है जो पूरे देश में देखा जा रहा है।" उन्होंने कहा, ''कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) के लिए डाला गया हर वोट मोदी जी को जाएगा और उन्हें मजबूत करेगा।'' प्रसाद ने दावा करते हुए कहा, ''मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में लौटेंगे।''
वरुण गांधी की जगह टिकट मिलने पर क्या बोले जितिन प्रसाद?
भाजपा द्वारा वरुण गांधी की जगह उन्हें पीलीभीत से उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रसाद ने कहा, "भाजपा सर्वोपरि अनुशासन वाली पार्टी है। जब पार्टी कोई निर्णय लेती है या कोई निर्देश देती है, तो हर कोई एक ही लक्ष्य की दिशा में काम करता है।" तेल मिल क्षेत्र में आयोजित एक अन्य सार्वजनिक बैठक में जाने के लिए अपनी कार में बैठते समय प्रसाद ने कहा, "हम सभी यहां पीएम मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे अच्छे काम को आगे बढ़ाने के लिए हैं। यही हमारा अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।"यह भी पढ़ें: मेनका और वरूण गांधी के गढ़ में राहुल-अखिलेश की जोड़ी, पीलीभीत में पहली बार साझा करेंगे मंच; तैयारियां शुरू
यह भी पढ़ें: Pilibhit Lok Sabha Seat : दूसरे आम चुनाव में ही लड़खड़ा गई थी कांग्रेस, 1984 के बाद से नहीं जीत सकी सीट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।