Move to Jagran APP

मिट्टी के ढेर में गुम हो रही आटोमेटिक ट्रॉली

पीलीभीत : नगर पालिका परिषद के बिजली विभाग की इलेक्ट्रानिक ट्राली मिट्टी के ढेर में गुम होती

By JagranEdited By: Updated: Tue, 13 Feb 2018 11:00 PM (IST)
Hero Image
मिट्टी के ढेर में गुम हो रही आटोमेटिक ट्रॉली

पीलीभीत : नगर पालिका परिषद के बिजली विभाग की इलेक्ट्रानिक ट्राली मिट्टी के ढेर में गुम होती जा रही है, जो लाखों रुपये की कीमत अदा कर खरीदी गई थी। इस दिशा में विभागीय अधिकारियों ने किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया।

शहर के 27 वार्डों में रोड लाइट की बेहतर आपूर्ति बनाए रखने के लिए नगर पालिका परिषद की जिम्मेदारी है। रोड लाइट के अलावा मुहल्लों के अंदर खंभों की खराब लाइटों को ठीक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। करीब एक साल पहले नगर पालिका परिषद ने बिजली फाल्ट को दुरुस्त करने के लिए आटोमैटिक ट्राली की खरीदारी की। आटोमेटिक ट्राली की खासियत यह थी कि अगर किसी खंभे में बिजली फाल्ट हो गई, तो कर्मचारी ट्राली में खड़ा हो जाए। प्रेशर से ट्राली को खंभे की ऊंचाई तक पहुंचाया जाएगा और फाल्ट दुरुस्त किया जा सकेगा। यह ट्राली वैन पर फिट है, जो कहीं और किसी वक्त जा सकती है। तकनीकी खराबी आने के बाद नगर पालिका मुख्य भवन के पीछे आटोमैटिक वाहन को खड़ा कर दिया गया, जो आज मिट्टी के ढेर में गुम होती जा रही है। मिट्टी के अंदर मशीन के प्रत्येक पार्ट को दिन-ब-दिन नुकसान पहुंच रहा है। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन विमला जायसवाल का कहना है कि आटोमेटिक ट्राली में कुछ खराबी आ गई थी, इसलिए खड़ी कर दी गई। ट्राली बनाने वाली कंपनी को लिखा गया है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें