Pilibhit News: नर्सिंग स्टूडेंट के अपहरण में पिता की साजिश का पर्दाफाश, पुलिस ने खाेज निकाला सच, इसलिए रची साजिश...
Pilibhit News In Hindi छात्रा का अपहरण कर कार से लखीमपुर खीरी जिले में फेंकने का सनसनीखेज मामला पुलिस ने खाेल दिया। पिता ने दामाद को फंसाने के लिए रचा था अपहरण का ड्रामा। पुलिस को बताया कि बहाने से कार में बिठाकर ले गए थे। पुलिस ने 20 जून को पूरनपुर हाईवे स्थित कुरैंया मोड़ से छात्रा के पिता और उसके दोस्त डा. रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। नर्सिंग छात्रा को अपहरण कर लखीमपुर खीरी जिले में कार से फेंकने का सनसनीखेज मामला पुलिस की जांच पड़ताल में पूरी तरह फर्जी निकला। दरअसल छात्रा के पिता ने अपने एक दोस्त की मदद से अपने दामाद और उसके भाई को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी। पुलिस ने छात्रा के पिता और उसके दोस्त का गिरफ्तार कर मामले का राजफाश होने का दावा किया है।
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति का परिवार सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहता है। उक्त व्यक्ति ने सेहरामऊ उत्तरी थाना में 14 जून को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि उसकी पुत्री शहर के ही एक नर्सिंग कालेज की छात्रा है। 12 जून को अवकाश होने की वजह से उसने अपनी पुत्री को गांव भेजने के लिए असम चौराहा से टाटा मैजिक वाहन में बिठाया था। जिसके बाद छात्रा घर नहीं पहुंची।
लखीमपुर खीरी में मिली थी छात्रा
19 जून को सुबह छात्रा लखीमपुर खीरी जिले के ओयल थाना क्षेत्र के गांव के नजदीक बदहवास हालत में पड़ी मिली थी। छात्रा ने गांव की महिलाओं को बताया कि कार में सवार लोग उसे अगवा करके लाए थे। जिनमें वह अपने बहनोई के छोटे भाई को पहचानती है।ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर के मकान में देह व्यापार का भंडाफोड़; कमरों में ऐसी हालत में मिले युवक-युवतियां कि शर्म से पानी-पानी हुए अधिकारी
लखीमपुर खीरी पुलिस ने छात्रा को जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। खीरी पुलिस ने मामले की बाबत सेहरामऊ उत्तरी थानाध्यक्ष तथा छ्त्रा के पिता को सूचित किया गया। चिकित्सक ने परीक्षण कर छात्रा को स्वस्थ बताया। छात्रा के पिता ने अपनी पुत्री को वहां से डिस्चार्ज कराकर पूरनपुर सीएचसी में पहुंचे, लेकिन डाक्टरों ने छात्रा को पीलीभीत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिसके बाद 19 जून की रात लगभग दस बजे जिला अस्पताल में छात्रा को भर्ती कर दिया गया।
ये भी पढ़ेंः Agra Fort: आगरा किला में फिर सुनाई देगी शिवाजी की गाथा और मुगलों के इतिहास; रात में टूरिस्ट को होगा उसी दौर का अहसास
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।