Pilibhit Flood Alert: बरेली मंडल में भीषण बारिश से आफत, पीलीभीत में रेल पुलिया बही, 200 से ज्यादा गांव डूबे, NDRF तैनात
Flood Alert in Pilibhit पीलीभीत जिले में भारी बारिश आफत बन गई है। नदियाें में आए पानी ने हालात बिगाड़ दिए हैं। बैल्हा गांव में एक दर्जन लोग बाढ़ के पानी में फंस गए। शहर में स्टेडियम रोड पर पानी सड़कों पर बह रहा है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम जिले में तैनात हैं। पानी के कारण मुख्यालय से माधोटांडा का संपर्क कट गया है।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Pilibhit News: रविवार रात से सुबह तक बारिश से बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर के एक दर्जन से ज्यादा बिजली उपकेंद्र डूब गए हैं। पीलीभीत में मैलानी रेलखंड की पुलिया पानी में बह गई है, पटरी दो सिरों पर टिकी है। पीलीभीत शहर के दर्जनों मोहल्ले डूबे हैं।
वनबसा बैराज से भी पानी छोड़ा गया इससे पूरनपुर, हजारा के कई गावों का संपर्क कट गया है। रात को बरेली में दिल्ली लखनऊ हाईवे पर फरीदपुर में पेड़ गिरने से यातायात ठप रहा। शाहजहांपुर के भी कई गांव ली प्रभावित हैं। बदायूं में नरौरा बैराज से आए पानी से गंगा उफना गई हैं।
पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की पहाड़ियों के साथ ही जिले में लगातार हो रही बरसात से हालात बेकाबू हो रहे हैं। वनबसा बैराज से चार लाख पांच हजार क्यूसेक और डयूनीडैम से देवहा नदी में 41 हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से जिले में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं।
पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर शाहगढ़ और संडई हाल्ट के बीच पानी आने से रेलवे ट्रैक बह गया जबकि पीलीभीत-टनकपुर रेलखंड पर पानी आने के कारण रेल संचालन बंद कर दिया गया है। माधोटांडा और हजारा थाना क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। बैल्हा गांव में 15 लोग बाढ़ के पानी में फंस गए हैं। पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग पर जमुनिया गांव में पुलिया बहने से पीलीभीत से माधोटांडा मार्ग पर पानी चलने लगा है। जिला मुख्यालय से माधोटांडा का संपर्क कट गया है।
Read Also: School Holiday: यूपी के इस जिले में आठवीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी; डीएम ने जारी किया आदेश, ये है वजह
एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी
डीएम-एसपी के अनुरोध पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें यहां पहुंच गई हैं। बेल्हा में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। पीएसी की फ्लड यूनिट और एसएसबी को भी अलर्ट कर दिया गया है। शहर में जगह जगह जलभराव होने से मुसीबत पैदा हो गई है। दुकानों और घरों में पानी घुसने लगा है। एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि बाढ़ के हालात के मद्देनजर सभी सीओ,थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया है।
हजारा क्षेत्र के गांव बैल्हा में घरों कई फिट भरा बरसात का पानी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।