Flood In Pilibhit: भारी बारिश के चलते यूपी में इस रूट पर ट्रेनों का संचालन बंद, परेशान हुए रेल यात्री
पीलीभीत-बरेली व शाहजहांपुर रूट पर ट्रेनों का संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है। पीलीभीत में देवहा-खकरा नदियों में आई बाढ़ का पानी सड़कों पर चल रहा है। टनकपुर हाईवे पर कलेक्ट्रेट व ऑफिसर्स कॉलोनी के सामने पांच फीट पानी भर गया। सबसे अधिक रेल यातायात प्रभावित हुआ है। पीलीभीत-टनकपुर के बीच रेल की पटरियों पर बाढ़ का पानी आने से यहां दो दिन से ट्रेनें निरस्त हैं।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। बरेली जाने वाली रेलवे लाइन पर स्थित एक अंडरपास की दीवार ढह गई। इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। बरेली-पीलीभीत के बीच फिलहाल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। उधर, पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर भी ट्रेन को भी निरस्त कर दिया गया है। रेलवे के तकनीशियन मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं।
देवहा नदी में आई बाढ़ के कारण बरेली रोड पर तो पहले से ही कई फीट पानी चल रहा है। अब बाढ़ के पानी से बरेली जाने वाली रेलवे लाइन पर जहानाबाद क्रासिंग के निकट एक अंडरपास की दीवार ढह गई। इससे रेलगाड़ियों का संचालन बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही पीलीभीत-शाहजहांपुर रेल खंड पर भी बाढ़ का पानी आने से ट्रेन का संचालन बंद किया गया।
दो दिन से इस रूट पर है पानी
पीलीभीत-टनकपुर के बीच पहले से ही ट्रेनों का संचालन बंद है। इस रेल रूट पर बाढ़ का पानी दूसरे दिन भी चल रहा।एंबुलेंस भी पीलीभीत में पानी में फंसी।
ये भी पढ़ेंः Mudiya Purnima Mela 2024; एक ऐसा महोत्सव जिसमें एक करोड़ भक्त लगाते हैं गिरिराजजी की परिक्रमा, इस बार घर बैठे देखें शाेभायात्रा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।