Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ayushman Golden Card से गरीब बुजुर्गों को भी मिलेगा फ्री इलाज, कैसे और क्या करना होगा? यहां है हर सवाल का जवाब

Ayushman Golden Card आयुष्मान भारत योजना के तहत अब 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। पीलीभीत में 2 लाख 13 हजार 123 परिवार इस योजना के लिए पात्र हैं। आधार कार्ड और राशन कार्ड दिखाकर किसी भी पीएचसी सीएचसी या जिला अस्पताल में जाकर गोल्डन कार्ड बनवाया जा सकता है।

By Manoj Mishra Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 12 Sep 2024 08:20 PM (IST)
Hero Image
Ayushman Golden Card: आधार कार्ड, राशन कार्ड से बनेगा आयुष्मान गोल्डन कार्ड

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Ayushman Golden Card: आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब जिले के कई हजार ऐसे बुजुर्गों को भी पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी, जो धनाभाव के कारण अपनी बीमारियों का इलाज नहीं करा पा रहे थे। 

2 लाख 13 हजार 123 परिवार पात्र

  • किसी भी पीएचसी, सीएचसी अथवा जिला अस्पताल में जाकर आयुष्मान भारत के तहत स्थापित काउंटर पर आधार कार्ड, राशन कार्ड दिखाकर मुफ्त इलाज की सुविधा के लिए गोल्डन कार्ड बनवा सकेंगे।
  • अभी तक जिले में 9 लाख 94 हजार 41 लाभार्थी शामिल हैं। इनमें से 7 लाख 86 हजार 314 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं।
  • जिले में कुल 1 लाख 78 हजार 652 परिवार ऐसे हैं, जिनके पास कम से कम एक गोल्डन कार्ड उपलब्ध हैं।
  • अब केंद्र सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दिए जाने की घोषणा कर दी है।
  • इससे जिले में कई हजार बुजुर्गों को इसका लाभ मिल सकेगा।
  • स्वास्थ्य विभाग की ओर से 70 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्गों का डाटा एकत्र करके उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।
  • पहले से आयुष्मान भारत योजना का फायदा ले रहे परिवारों में अगर कोई भी व्यक्ति 70 साल से ज्यादा उम्र का है, तो बुजुर्ग का अलग से कार्ड बनेगा। 

गरीब परिवारों के बुजुर्ग बोले

पता लगा है कि अब सरकार 70 वर्ष से ऊपर की आयु वाले बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान कराएगी। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। दो बेटे हैं वह भी मेरा इलाज कराना नहीं चाहते हैं। ऐसे में सरकार की योजना के तहत अब मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी। - छुटकाई लाल

सांस की बीमारी लंबे समय से झेल रहे हैं। दमा के मरीज है। पैसों के अभाव में इलाज कराना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। खेती की जमीन बहुत कम है। मजदूरी करके घर का गुजारा करते थे। सरकार की योजना के तहत मुफ्त इलाज की व्यवस्था हो जाएगी, इससे अच्छा भला क्या हो सकता है। - राजपाल

आयुष्मान कार्ड योजना काफी समय से चल रही लेकिन अभी उपचार में आयुष्मान की जरूरत नहीं पड़ी है। प्रधानमंत्री की ओर से 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को आयुष्मान योजना शामिल कर दिया गया है। अब किसी बड़े अस्पताल में आंखों का उपचार के लिए जायेंगे। - लाला राम

पहले अधिक 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। कई तरह की बीमारी से ग्रस्त हैं। बच्चे उपचार कराते थे। पैसों की तंगी के कारण इलाज ढंग से नहीं हुआ। अब आयुष्मान कार्ड से उपचार कराएंगे। - झम्मन लाल

70 साल से अधिक आयु वाले सभी बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान किए जाने के बारे में फिलहाल अभी कोई आदेश नहीं आया है लेकिन गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया तो समान ही रहेगी। जो भी पात्र हैं, वे अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर किसी भी पीएचसी, सीएचसी या जिला अस्पताल में जाकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। - डा. आलोक कुमार, सीएमओ

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर