ग्राम पंचायत सचिवालय में पाथे जा रहे उपले
पूरनपुर (पीलीभीत) : ग्रामीण क्षेत्रों में बने राजीव गांधी सेवा केंद्र अब बदहाली के कगार पर है
By JagranEdited By: Updated: Mon, 18 Dec 2017 10:52 PM (IST)
पूरनपुर (पीलीभीत) : ग्रामीण क्षेत्रों में बने राजीव गांधी सेवा केंद्र अब बदहाली के कगार पर हैं। इन केन्द्रों पर गांव के लोगों का कब्जा है या उपले थापने के काम आ रहे हैं। इन केंद्रों का मुख्य कार्य अधिकारियों की ओर से गांव में होने वाली बैठकों का आयोजन करना था।
कुछ वर्ष पूर्व सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में राजीव गांधी सेवा केंद्र सचिवालय का निर्माण कराया गया । इन केंद्रों का मुख्य कार्य गांव में होने वाली बैठकों से संबंधित था। देखरेख के अभाव के चलते इन केंद्रों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है । वर्तमान समय में गांव में बने राजीव गांधी सेवा केंद्र में अधिकतर केंद्रों पर उपले थापे जा रहे हैं या मवेशी बांधकर कब्जा किया जा रहा है। गांव मे बैठक करने के लिए आने वाले अधिकारी इस ओर ध्यान न देकर गांव मे अन्य जगह पर बैठक कर वापस लौट जाते हैं। अधिकारियों की उदासीनता के चलते इन केंद्रों की स्थिति में कोई सुधार न आकर इनकी स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। पूरनपुर से सटे ग्राम सिमरिया में बने राजीव गांधी सेवा केंद्र पर गांव के ही लोगों द्वारा उपले थापे जा रहे हैं। इसके अलावा मैनाकोट, मल्लपुर, नवदिया धनेश, जमुनिया, गुलाबटांडा, रूरिया सलेमपुर, नारायनपुर बंग्ला उर्फ मित्रसेन समेत तहसील क्षेत्र के कई गांव में या तो लोगों का कब्जा है या फिर मवेशी या उपले थापकर कब्जा जमाए हुए हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।