UP News: करंट लगने से झुलसा युवक तो पहले रेत में दबाया, फिर अस्पताल लेकर गए; रास्ते में हो गई मौत
पीलीभीत के घुंघचाई थाना क्षेत्र के लुकटिहाई गांव में दाताराम नामक एक व्यक्ति हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। घटना सुबह छह बजे हुई जब वह बेसहारा पशुओं से बचाव के लिए बांस काट रहा था। पत्नी रेशमा देवी ने बताया कि उसे पहले रेत में दबाया गया और बाद में सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। जिले के घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव लुकटिहाई गांव के दाताराम हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। घंटों रेत में दबाने के बाद भी फायदा न होने पर सीएचसी ले जाया गया। जहां से जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया।
हादसा शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे हुआ। युवक की पत्नी रेशमा देवी ने बताया कि बेसहारा पशु रात के समय घर में घुस जाते हैं। पति दाताराम बेरीकेटिंग करने के लिए बांस काट रहे थे।
हाईवे के किनारे उनका घर है। ऊपर से हाई टेंशन लाइन निकली है। बांस काट कर लाते समय वह हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। इससे पति की हालत बिगड़ गई। करीब दो घंटे तक रेत में दबाए रखा। हालत गंभीर होने पर सीएचसी ले गए। उधर हादसे को लेकर खलबली मच गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।