Pilibhit News: आतिशबाजी के दौरान व्यापारी के गोदाम में लगी आग, अफरातफरी का माहौल
Pilibhit News - पीलीभीत में दीपावली की आतिशबाजी के दौरान एक व्यापारी के गोदाम में आग लग गई जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। अग्निशमन विभाग ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके अलावा वन स्टाप सेंटर से तीन युवतियां फरार हो गईं जिनमें से दो को रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। दीपावली के अवसर पर की जा रही आतिशबाजी के दौरान यहां व्यापारी के गोदाम में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हादसे से क्षेत्र में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।
सदर कोतवाली क्षेत्र की तिरुपति गोल्डन पार्क कालोनी निवासी हर्षित अग्निहोत्री आईटीसी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। उनका गोदाम शहर के मोहल्ला खकरा में है। गुरुवार की रात लगभग 11 बजे दीपावली के अवसर पर पटाखे छोड़े जाने के दौरान उनके गोदाम में अचानक आग लगी।
देखते देखते गोदाम के भीतर से आग की तेज लपटें और धुआं निकलते देख आसपास के लोगों में खलबली मच गई। हादसे की सूचना व्यापारी को दी गई। इसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग को हादसे की बाबत सूचित किया गया।
मौके पर अग्निशमन विभाग की दो दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गोदाम में आईटीसी कंपनी के कई प्रोडक्ट रखे हुए थे, लेकिन हादसे में हुए नुकसान का अभी तक कोई ब्योरा नहीं मिल सका है।
वन स्टाप सेंटर की खिड़की तोड़कर तीन युवतियां फरार
पीलीभीत। वन स्टाप सेंटर में ठहराई गईं तीन युवतियां आधी रात को कमरे की खिड़की तोड़कर फरार हो गईं। इस घटना से सेंटर से स्टाफ में खलबली मच गई। इस घटना के बाद तुरन्त सक्रिय हुई पुलिस ने दो युवतियों को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बरामद कर लिया। तीसरी युवती की तलाश की जा रही है।
राजकीय मेडिकल कालेज के अधीन संचालित जिला अस्पताल परिसर में ही वन स्टाप सेंटर बना है। इस सेंटर पर सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव रूपपुर कमालू गांव की प्रियांशी उर्फ गुनगुन, बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव रसायाखानपुर की शमा और बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव हेमपुर निवासी संध्या को रखा गया था। गुरुवार की रात करीब 12 बजे ये तीनों युवतियां वन स्टाप सेंटर के कमरे की खिड़की तोड़कर फरार हो गई। इस घटना की जानकारी लगते ही वन स्टाप सेंटर के कर्मचारियों में खलबली मच गई।
मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस तुरंत ही सक्रिय हो गई। रात में ही युवतियों की खोजबीन शुरू कर दी गई। सदर कोतवाल राजीव सिंह के अनुसार प्रियांशी उर्फ गुनगुन व शमा को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बरामद कर लिया गया है। तीसरी युवती की तलाश की जा रही है।यह भी पढ़ें: Kanpur: दीवाली की रात जलते दीपक से घर में लगी आग, ऑटोमेटिक गेट लॉक होने से व्यवसायी दंपती की मौत, नौकरानी ने भी तोड़ा दम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।