Move to Jagran APP

राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब हर महीने मुफ्त मिलेगा फोर्टिफाइड चावल

बता दें कि अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को प्रति राशन कार्ड 21 किग्राम चावल और 14 किग्राम गेहूं का निश्शुल्क वितरण होता है। अब गेहूं के अलावा इसी निर्धारित मात्रा में राशन कार्ड धारकों को फोर्टिफाइड चावल मुहैया कराया जाएगा।

By Manoj MishraEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Sat, 11 Mar 2023 09:15 PM (IST)
Hero Image
राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब हर महीने मुफ्त मिलेगा फोर्टिफाइड चावल
जागरण संवाददाता, पीलीभीत : महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की रोकथाम के लिए अब केंद्र सरकार ने राशन कार्ड धारकों को हर महीने मुफ्त फोर्टिफाइड चावल मुहैया कराने की तैयारी कर ली है। इसके लिए जल्द ही जिले को फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति होने वाली है।

इस चावल के सेवन से उपभोक्ताओं को भरपूर मात्रा में आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी 12 मिल सकेगा। फोर्टिफाइड चावल का स्वाद साधारण चावल जैसा ही है। साथ ही पकाने का तरीका भी एक जैसा है, लेकिन फोर्टिफाइड चावल में पोषक तत्व अधिक हैं।

केंद्र सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वर्ष 2023 में राशन कार्ड धारकों को निश्शुल्क खाद्यान्न हर महीने दिए जाने की योजना लागू कर रखी है। इसके तहत हर माह पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को तीन किग्राम चावल व दो किग्राम गेहूं प्रति यूनिट निश्शुल्क वितरित किया जा रहा है।

अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को प्रति राशन कार्ड 21 किग्राम चावल और 14 किग्राम गेहूं का निश्शुल्क वितरण होता है। अब गेहूं के अलावा इसी निर्धारित मात्रा में राशन कार्ड धारकों को फोर्टिफाइड चावल मुहैया कराया जाएगा।

फोर्टिफाइड चावल का जिले को आवंटन मिल गया है। जल्द ही यह चावल राशन की दुकानों पर पहुंचना शुरू हो जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार के अनुसार यह चावल सामान्य चावल की तुलना में पोषक तत्वों से भरपूर है।

  • फैक्ट फाइल
  • जिले में पात्र गृहस्थी श्रेणी के कुल राशन कार्ड 3 लाख 38 हजार 352
  • जिले में अंत्योदय योजना के तहत जारी राशन कार्ड 36 हजार 542
  • जिले में उचित दर की दुकानों की संख्या 885
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।