School Closed: कड़ाके की ठंड में स्कूल की छुट्टी; यूपी के इस जिले में आठवीं तक के बच्चों को मिली राहत
Pilibhit School Closed Today आज आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद हैं। पहली से लेकर पांच फरवरी तक आसमान पर बादल उमड़ेंगे। इस दौरान हल्की बरसात होने का भी पूर्वानुमान है। डा. ढाका ने बताया कि बादल उमड़ने से शीतलहर के प्रभाव में कमी आएगी। साथ ही तापमान में भी कुछ बढ़ोत्तरी हो जाएगी। पांच फरवरी के बाद बादल छंट जाने पर धूप खिलने लगेगी।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। शीतलहर के कारण कक्षा एक से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि शीतलहर और कोहरे के कारण आठवीं कक्षा तक के सभी परिषदीय, शासकीय सहायता प्राप्त एवं सभी बोर्डो से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अपने विद्यालयों में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासनिक कार्य करेंगे।
फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, उमड़ेंगे बादल
तराई में तीन दिन बाद मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिससे पहली से लेकर पांच फरवरी तक आसमान पर बादल उमड़ेंगे। छिटपुट बरसात होने का भी पूर्वानुमान है। शनिवार की भांति रविवार को भी तराई के जिले में पूरे दिन कोहरा छाया रहा। रविवार को सुबह फिर कोहरा आ गया। इस कारण लगातार दूसरे दिन भी धूप नहीं खिली।
ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश में आज का मौसम, पढ़िए IMD का लेटेस्ट अपडेट
कोहरा और शीतलहर बढ़ा रहे परेशानी
कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता कम हो जाने के कारण चालकों को फाग लाइटें जलाकर धीमी गति से अपने वाहन निकालने पड़े। इस दौरान हल्की हवा चल जाने से वातावरण में ठिठुरन बढ़ गई है।
ये भी पढ़ेंः UP Police Transfer: पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड की कार्रवाई से मची खलबली; एक साथ 17 थानों में बदले इंचार्ज, इन पर गिरी गाज
राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर तराई के जिले में भी आएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।