Smuggling का नया फार्मूला: पैर में बंधी पट्टी में छिपी थी एक किलो अफीम, पीलीभीत पुलिस ने बरेली का तस्कर दबोचा
Opium hidden in crepe bandage पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ बरेली के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। तस्कर के पैर में गरम पट्टी के साथ छिपाकर बांधी गई एक किलो अफीम मिली।
By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Sat, 08 Apr 2023 04:04 PM (IST)
पीलीभीत, जागरण संवाददाता: जिले की पूरनपुर कोतवाली पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ बरेली के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
पूरनपुर क्षेत्र में शनिवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि माधोटांडा रेलवे क्रासिंग के पास एक व्यक्ति अफीम लेकर जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान तस्कर के पैर में गरम पट्टी के साथ छिपाकर बांधी गई एक किलो अफीम मिली।
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम शहादत पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम मल्लपुर थाना भुता जिला बरेली बताया। आरोपित को पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया गया।
एसपी अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित का कोर्ट के लिए चालान किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर कोतवाली आशुतोष रघुवंशी, एसओजी प्रभारी जगदीश मलिक, सर्विलांस प्रभारी सुनील शर्मा, पूरनपुर नगर चौकी इंचार्ज दीपचंद, अजीत सिसौदिया आदि शामिल रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।