पीलीभीत में एसपी अविनाश पांडेय का एक्शन, चार निरीक्षकों व दो उपनिरीक्षकों के किए तबादले
पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 4 निरीक्षकों और 2 उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। इनमें दियोरिया कलां थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार को बिलसंडा थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। अन्य तबादलों में बरखेड़ा थाने के निरीक्षक विनोद कुमार को जहानाबाद थाने में अपराध शाखा में भेजा गया है।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चार निरीक्षकों एवं दो उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। इन सभी को तत्काल अपने नए तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने थाना दियोरिया कलां के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार को बिलसंडा थाने का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। इसी प्रकार बरखेड़ा थाने की करोड़ पुलिस चौकी के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को जहानाबाद थाने में निरीक्षक (अपराध) के पद पर स्थानांतरित कर दिया है।
सुनगढ़ी थाने की असम रोड चौकी के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को सुनगढ़ी थाने में निरीक्षक (अपराध) नियुक्त किया है। दियोरिया थाने में तैनात निरीक्षक सुशील कुमार को अपराध शाखा में भेजा गया है। इनके अलावा, थाना बरखेड़ा में तैनात उपनिरीक्षक राजकंवर को करोड़ पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है, जबकि सुनगढ़ी में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिगंबर सिंह को दियोरिया का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
ग्राम प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक पर गबन की प्राथमिकी
पीलीभीत। न्यायालय के आदेश पर ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी लिखी गई है। इन तीनों पर ग्राम निधि व मनरेगा निधि से फर्जी कार्य दर्शाकर सवा लाख से अधिक की धनराशि का गबन कर लेने का आरोप लगाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।