प्रवेश देने में आनाकानी करने वाले प्रधानाध्यापकों पर होगी सख्त कार्रवाई
पीलीभीतजेएनएन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश सिंह ने कहा कि अगर किसी परिषदीय विद्यालय में बच्चों का प्रवेश लेने में आनाकानी की जाएगी तो इसके लिए प्रधानाध्यापक को उत्तरदायी ठहराते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को जागरण के प्रश्न पहर कार्यक्रम के दौरान कई अभिभावकों ने इस तरह की शिकायत की कि बच्चों का प्रवेश लेने के लिए विद्यालयों में आनाकानी की जा रही है। इस पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल दूरभाष पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि छह से चौदह साल तक की आयु का कोई भी बालक या बालिका स्कूलों में प्रवेश पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। बीएसए ने बताया कि जिले में गांवों के सभी परिषदीय विद्यालय मिशन कायाकल्प के सभी पैरामीटरों पर संतृप्त हो चुके हैं। इस कार्य के लिए प्रदेश में जिले को पहला स्थान मिला है।
पीलीभीत,जेएनएन : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश सिंह ने कहा कि अगर किसी परिषदीय विद्यालय में बच्चों का प्रवेश लेने में आनाकानी की जाएगी तो इसके लिए प्रधानाध्यापक को उत्तरदायी ठहराते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को जागरण के प्रश्न पहर कार्यक्रम के दौरान कई अभिभावकों ने इस तरह की शिकायत की कि बच्चों का प्रवेश लेने के लिए विद्यालयों में आनाकानी की जा रही है। इस पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल दूरभाष पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि छह से चौदह साल तक की आयु का कोई भी बालक या बालिका स्कूलों में प्रवेश पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। बीएसए ने बताया कि जिले में गांवों के सभी परिषदीय विद्यालय मिशन कायाकल्प के सभी पैरामीटरों पर संतृप्त हो चुके हैं। इस कार्य के लिए प्रदेश में जिले को पहला स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में 44 हजार 27 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य मिला है, अब तक 39 हजार से अधिक बच्चों के नामांकन कराए जा चुके हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 20 मई से विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश हो जाएगा लेकिन अवकाश अवधि के दौरान जिले के जिन 226 विद्यालयों में बिटिया की बगिया विकसित की गई हैं, उनकी नियमित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।
सवाल : गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक एक साल से नहीं आ रहा लेकिन उसका वेतन निकल रहा है।