पढ़ाई में नहीं लग रहा था मन, छात्रा ने बनाया ऐसा बहाना… पुलिस के छूट गए पसीने, घरवालों के भी उड़े होश!
पीलीभीत में एक छात्रा को कीटनाशक पिलाने के मामले में पुलिस ने जांच की और घटना का राजफाश किया। पुलिस के अनुसार छात्रा ने पढ़ाई में मन न लगने के कारण घर से कीटनाशक लाकर स्वयं पी लिया था। घटना के बाद छात्रा की हालत बिगड़ गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। पुलिस ने बताया कि छात्रा ने अपने परिजनों को झूठी बात बताई थी।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। स्कूल जाते समय रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों द्वारा छात्रा को कीटनाशक पिला देने के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद घटना का राजफाश किया है। पुलिस के अनुसार, पढ़ाई में मन न लगने से परेशान होकर छात्रा ने स्वयं कीटनाशक पी लिया था, जिससे छात्रा की हालत बिगड़ गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
यह है पूरा मामला
गुरुवार को सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने प्रेस कांफ्रेंस में पूरी घटना का राजफाश किया। सीओ सिटी के अनुसार, विगत 8 नवंबर को थाना गजरौला क्षेत्र के गांव देवीपुरा निवासी रामअवतार ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें कहा कि उनकी पुत्री को दो अज्ञात लोगों ने स्कूल जाते समय रास्ते में रोककर कीटनाशक पिला दिया।
तहरीर के आधार पर प्राथमिकी लिखकर जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं। साथ ही फील्ड यूनिट से घटना स्थल का भौतिक निरीक्षण कराया गया। पीड़ित के घर से प्राप्त कीटनाशक पदार्थ के सैंपल व घटनास्थल से प्राप्त प्लास्टिक की डिब्बी एवं छात्रा के स्कूल बैग में लगी कीटनाशक की गंध जांच में समान प्रतीत हो रही थी।
घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए साक्ष्य संकलित किए गए। छात्रा के स्वास्थ्य में सुधार होने के उपरांत उसके बयान न्यायालय में दर्ज कराए गए।
छात्रा ने बताया कि पढ़ाई में मन न लगने के कारण घर से कीटनाशक लाकर रास्ते में पी लेने व घर वालों के डर से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा रास्ते में रोककर कीटनाशक पिला देने की झूठी बात अपने परिजनों को बताई थी। सीओ सिटी के अनुसार, इस मामले की जांच में थाने के साथ ही एसओजी व सर्विलांस की टीम को भी लगाया था। जांच में कोई भी अपराध होना नहीं पाया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।