Move to Jagran APP

पढ़ाई में नहीं लग रहा था मन, छात्रा ने बनाया ऐसा बहाना… पुलिस के छूट गए पसीने, घरवालों के भी उड़े होश!

पीलीभीत में एक छात्रा को कीटनाशक पिलाने के मामले में पुलिस ने जांच की और घटना का राजफाश किया। पुलिस के अनुसार छात्रा ने पढ़ाई में मन न लगने के कारण घर से कीटनाशक लाकर स्वयं पी लिया था। घटना के बाद छात्रा की हालत बिगड़ गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। पुलिस ने बताया कि छात्रा ने अपने परिजनों को झूठी बात बताई थी।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 21 Nov 2024 10:54 PM (IST)
Hero Image
पढ़ाई में मन न लगने से परेशान होकर छात्रा ने स्वयं कीटनाशक पी लिया था।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। स्कूल जाते समय रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों द्वारा छात्रा को कीटनाशक पिला देने के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद घटना का राजफाश किया है। पुलिस के अनुसार, पढ़ाई में मन न लगने से परेशान होकर छात्रा ने स्वयं कीटनाशक पी लिया था, जिससे छात्रा की हालत बिगड़ गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

यह है पूरा मामला

गुरुवार को सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने प्रेस कांफ्रेंस में पूरी घटना का राजफाश किया। सीओ सिटी के अनुसार, विगत 8 नवंबर को थाना गजरौला क्षेत्र के गांव देवीपुरा निवासी रामअवतार ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें कहा कि उनकी पुत्री को दो अज्ञात लोगों ने स्कूल जाते समय रास्ते में रोककर कीटनाशक पिला दिया। 

तहरीर के आधार पर प्राथमिकी लिखकर जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं। साथ ही फील्ड यूनिट से घटना स्थल का भौतिक निरीक्षण कराया गया। पीड़ित के घर से प्राप्त कीटनाशक पदार्थ के सैंपल व घटनास्थल से प्राप्त प्लास्टिक की डिब्बी एवं छात्रा के स्कूल बैग में लगी कीटनाशक की गंध जांच में समान प्रतीत हो रही थी। 

घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए साक्ष्य संकलित किए गए। छात्रा के स्वास्थ्य में सुधार होने के उपरांत उसके बयान न्यायालय में दर्ज कराए गए। 

छात्रा ने बताया कि पढ़ाई में मन न लगने के कारण घर से कीटनाशक लाकर रास्ते में पी लेने व घर वालों के डर से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा रास्ते में रोककर कीटनाशक पिला देने की झूठी बात अपने परिजनों को बताई थी। 

सीओ सिटी के अनुसार, इस मामले की जांच में थाने के साथ ही एसओजी व सर्विलांस की टीम को भी लगाया था। जांच में कोई भी अपराध होना नहीं पाया गया।

बाइक की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, नौ घायल

तेज रफ्तार बाइक से टकराकर ई-रिक्शा पलट गया। हादसे के बाद ई-रिक्शा पर सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। कुल नौ लोग घायल हुए। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। 

गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर चौराहे पर ईटगांव की तरफ से तेज रफ्तार आ रही बाइक की टक्कर से ई-रिक्शा पलटकर सड़क किनारे स्थित खाई में जा गिरा। इससे ई-रिक्शा में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। 

हादसे में ई-रिक्शा पर रागिनी, वैष्णो देवी, सुशीला देवी, रेखा देवी, विकास, चालक सलीम, प्रियांशु सहित नौ लोग घायल हुए। राहगीरों पुलिस को दी। इसके बाद सभी घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। उधर, गांव पहाड़गंज निवासी बाइक चालक कामरान भी घायल हुआ। उसकी हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।