अचानक बुलडोजर लेकर पहुंच गई टीम, दुकानदारों में मची खलबली; यूपी में हाईवे के किनारे से हटाया अतिक्रमण
पीलीभीत- बस्ती नेशनल हाईवे पर स्थित कस्बा गजरौला में सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले 45 लोगों को काफी पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं। शनिवार को दोपहर नेशनल हाईवे के सहायक अभियंता विजय राज सिंह अवर अभियंता सुमन लता सदर के नायब तहसीलदार परितोष द्विवेदी थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। नेशनल हाईवे पर स्थित कस्बा गजरौला में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया। इस दौरान कई जगह बुलडोजर से अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाया गया। अचानक शुरू हुए इस अभियान से दुकानदारों में खलबली मच गई।
अतिक्रमण करके बनाई गई झोपड़ी भी ढहाई
50 मिनट की बरसात से मेरठ में भयंकर जलभराव, सड़कों पर भरा घुटनों तक पानी; निगम के दावों की खुल गई पोल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।