Move to Jagran APP

अचानक बुलडोजर लेकर पहुंच गई टीम, दुकानदारों में मची खलबली; यूपी में हाईवे के किनारे से हटाया अतिक्रमण

पीलीभीत- बस्ती नेशनल हाईवे पर स्थित कस्बा गजरौला में सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले 45 लोगों को काफी पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं। शनिवार को दोपहर नेशनल हाईवे के सहायक अभियंता विजय राज सिंह अवर अभियंता सुमन लता सदर के नायब तहसीलदार परितोष द्विवेदी थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

By Devendrda Deva Edited By: Aysha Sheikh Published: Sun, 30 Jun 2024 04:08 PM (IST)Updated: Sun, 30 Jun 2024 04:08 PM (IST)
गजरौला में हाईवे किनारे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर - प्रतीकात्मक तस्वीर

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। नेशनल हाईवे पर स्थित कस्बा गजरौला में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया। इस दौरान कई जगह बुलडोजर से अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाया गया। अचानक शुरू हुए इस अभियान से दुकानदारों में खलबली मच गई। 

पीलीभीत- बस्ती नेशनल हाईवे पर स्थित कस्बा गजरौला में सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले 45 लोगों को काफी पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं। शनिवार को दोपहर नेशनल हाईवे के सहायक अभियंता विजय राज सिंह, अवर अभियंता सुमन लता, सदर के नायब तहसीलदार परितोष द्विवेदी, थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

अतिक्रमण करके बनाई गई झोपड़ी भी ढहाई

इस दौरान भरतवीर की दुकान के सामने फुटपाथ घेरकर लगे मोरंग, बजरी के ढेर को हटाया गया। इसके निकट ही तरसेम सिंह के आवासीय भवन की बाउंड्री व अतिक्रमण करके बनाए गए तीन शौचालय तुड़वा दिए गए। माला मोड़ पर अतिक्रमण करके बनाई गई झोपड़ी भी ढहा दी गई।

रेस्टोरेंट चलाने वाले नरेश का टिनशेड ढहा दिया गया। नेशनल हाईवे डिवीजन की अवर अभियंता सुमन लाल के अनुसार जिन्हें नोटिस जारी किए गए, उन सभी का अतिक्रमण हटना है। स्वैच्छा से नहीं हटाया तो बलपूर्वक हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - 

50 मिनट की बरसात से मेरठ में भयंकर जलभराव, सड़कों पर भरा घुटनों तक पानी; निगम के दावों की खुल गई पोल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.