चकबंदी अफसर के बंद मकान में लाखों की चोरी
पीलीभीत : शहर में एक बार फिर चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। मकान में रखे लाखों रुपय
पीलीभीत : शहर में एक बार फिर चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। मकान में रखे लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चोर ले गए। गृहस्वामी परिवार सहित वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए थे। सुबह आसपास के लोगों ने जब मकान के मुख्य द्वार का ताला टूटा देखा। तब गृहस्वामी को सूचित किया। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है। कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी गोपाल शर्मा पूरनपुर तहसील में चकबंदी कानूनगो के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार को शाम वह परिवार सहित बरेली में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शर्मा के साथ उनकी पत्नी अर्चना शर्मा और बेटा विश्वजीत शर्मा अपनी कार में सवार थे, जबकि कार चलाने के लिए उन्होंने एक प्राइवेट ड्राइवर ले गए थे। शादी से निपटने के बाद काफी रात हो जाने के कारण वह फरीदपुर स्थित अपनी रिश्तेदारी में रुक गए थे। इस बीच चोरों ने उनके बंद मकान के मेनगेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर लिया। चोरों ने कमरे में अलमारी के लॉकर तोड़कर उसमें रखे एक सोने की चेन , दो सोने की लेडीज चेन, छह सोने की अंगूठी, दो सोने के हार के साथ में लॉकर के अंदर रखे के बक्स में एक लाख 22 हजार रुपये की नकदी उड़ा दी। चोरी करने के बाद चोर छत के रास्ते होते हुए जीने के गेट में कपड़े की चेन बनाकर छत से नीचे उतरकर पड़ोस में खाली पड़े एक प्लाट के रास्ते होते हुए भाग निकले। सुबह घर में दूध देने पहुंचे दूधिया ने गेट का ताला टूटा देखकर उसने अंदर जाकर आवाज लगाई। घर में सामान बिखरा देखकर उसने पड़ोसी को बताया। पड़ोसी ने उन्हें मकान में चोरी की घटना से अवगत कराया। आनन-फानन में मकान स्वामी यहां पहुंचे तो घर में बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। कुछ देर बाद ठेका चौकी इंचार्ज सिद्धार्थ गोस्वामी ने घटना स्थल पर मकान स्वामी से जानकारी हासिल की। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एलआइसी के बांड भी ले गए चोर