मकान से चोर समेट ले गए पांच लाख के जेवर
चोरों ने लगातार शहर में घटनाओं को अंजाम देते हुए अब ग्रामीणों क्षेत्रों के मकानों को निशाना बना रहे हैं।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 16 Dec 2018 11:07 PM (IST)
पीलीभीत : चोरों ने लगातार शहर में घटनाओं को अंजाम देते हुए अब ग्रामीणों क्षेत्रों के मकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने न्यूरिया क्षेत्र के गांव में छत के रास्ते में मकान में घुसकर सो रहे परिवार के कमरों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। संदूक और अलमारियों को खंगालते हुए लगभग पांच लाख रुपये कीमत के सोने, चांदी के जेवरात चुरा लिए और फरार हो गए।
न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा निवासी हरस्वरूप खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। परिवार में उनका बड़ा बेटा सरोज और उसकी पत्नी भगवती के साथ में रहता है। शनिवार को देर रात लगभग दो बजे के आसपास चार चोर छत के रास्ते घर में घुस गए। जिस कमरे में परिजन सो रहे थे उसे चोरों ने बाहर से बंद कर दिया। घर में रखे सोने और चांदी के जेवरात उड़ा ले गए। पीड़ित के मुताबिक चोरी गए जेवरात की कीमत पांच लाख रुपये है। मकानस्वामी की बेटी की शादी के जेवरात भी उसी के ही घर पर रखे थे। घर में आहट सुनकर जब सरोज ने बाहर जाकर देखने की कोशिश की तो कमरा बाहर से बंद मिला। चार चोर चादर ओढ़े हुए सारे जेवरात ले जाते हुए दिखाई दिए। मकानस्वामी के बेटे ने डर के कारण शोर नहीं मचाया। उनके जाने के बाद यूपी 100 डायल पुलिस को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद 100 डायल के साथ ही थाना पुलिस भी गांव जा पहुंची और मौका मुआयना किया। मकानस्वामी के बेटे से चोरों के हुलिये के बारे में जानकारी ली गई। इंस्पेक्टर नरेश कश्यप ने बताया कि मकानस्वामी के द्वारा तहरीर दी गई है। मामले की जांच जारी है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।