Move to Jagran APP

बंद मकान से साढ़े छह लाख की चोरी

दो दिन पूर्व हुई निरजंन कुंज कालोनी में चोरी की घटना में पुलिस जहां अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है वही पर चोरों ने एक बंद मकान को फिर निशाना बना लिया और लाखों का माल चुरा ले गए।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 Jan 2019 10:46 PM (IST)
Hero Image
बंद मकान से साढ़े छह लाख की चोरी

पीलीभीत : दो दिन पूर्व हुई निरजंन कुंज कालोनी में चोरी की घटना में पुलिस जहां अब तक कोई भी सुराग नहीं लगा सकी, वहीं चोरों ने एक बार फिर चुनौती देते हुए पुलिस की नाक के नीचे ही बंद मकान के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात समेत साढ़े छह लाख का माल चुरा लिया और फरार हो गए। परिवार जब देर रात घर लौटा तब चोरी की जानकारी हुई। कोतवाली पुलिस, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची।

कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी श्रीराम शर्मा का मकान कमल्ले पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर है। सोमवार को दोपहर वह अपने एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार समेत बरेली चले गए। इसी बीच चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे बंद मकान के ताले तोड़कर घर में प्रवेश लिया। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी से 50 हजार रुपये नकद और छह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए और फरार हो गए। मकानस्वामी शादी निपटाने के बाद देर रात लगभग दो बजे घर लौटे तब मकान के ताले टूटे पड़े देखकर हैरान रह गए। कमरे में जाकर देखा तो अलमारी का सामान गायब था। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया। हालांकि टीम को कोई खास सुराग नहीं मिल सका। मकान स्वामी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए है। इंस्पेक्टर कोतवाली किरनपाल ¨सह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही सुरागरसी कर घटना का वर्कआउट कर दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।