Tiger On Road: दहशत के साथ रोमांच भरा नजारा, स्कूल बस के सामने आया बाघ सड़क पर घूमने लगा, तो ड्राइवर ने किया ये काम
Pilibhit News In Hindi स्कूल बस के सामने आया बाघ मची खलबली। बस चालक बाघ का जंगल में जाने का इंतजार करता रहा। हालांकि कुछ बच्चों ने बाघ को देखकर डर महसूस किया लेकिन अधिकांश बच्चों को रोमांचित होता देख सभी के मन में बाघ देखने की इच्छा होने लगी। बस के भीतर से ही सामने घूम रहे बाघ को बच्चों ने निहारा।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस के सामने अचानक बाघ आ गया। इससे बस में सवार बच्चों में खलबली मच गई। बस की खिड़कियों से झांककर बच्चों ने बाघ देखा तो रोमांचित हो उठे।
बाघ कुछ देर तक सड़क पर चहल कदमी करता रहा। इस दौरान कुछ दूरी पर बस के पहिए थमे रहे। जब सड़क से हटकर बाघ निकट की झाड़ियों में चला गया, तब चालक ने बस को आगे बढ़ाया।
बच्चे जा रहे थे स्कूल
मामला माधोटांडा बाइफरकेशन मार्ग का है। रोज की भांति शुक्रवार सुबह को भी बच्चों से भरी एक स्कूल बस रमनगरा क्षेत्र से माधोटांडा स्थित विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में आ रही थी। शारदा सागर डैम से आगे बढ़कर जैसे ही बस बाइफरकेशन मार्ग पर जंगल के भीतर घुसी, तभी बाइफर केशन से पहले एक बाघ जंगल से बाहर निकल कर मार्ग पर घूमने लगा।ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की चाल से बदल गई अमेठी की ‘राजनीतिक हवा’, भाजपा कांग्रेस की लड़ाई के बीच फंसती दिख रही बसपा!
सामने मार्ग पर बाघ को देखकर चालक इंद्रजीत ने बस को रोक दिया। उधर, सामने बाघ को देखकर बस में मौजूद बच्चों में खलबली मच गई। बाघ काफी देर तक मार्ग पर इधर-उधर घूमता रहा। इस दौरान बच्चों ने खिड़की से सामने बाघ देखा तो रोमांचित हो उठे।
ये भी पढ़ेंः PM Modi Road Show: रामनगरी में स्वस्ति वाचन व शंखनाद से होगा पीएम मोदी का वेलकम, दो KM लंबा होगा रोड शाे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।